मंडला। सीएम शिवराज आज मंडला दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मंडला की तीनों ही विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगे।
तय दौरे के मुताबिक सीएम शिवराज आज दोपहर 1 बजे महाराजपुर स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे।
सीएम बिछिया, घुघरी और निवास में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही वह कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
माता राजराजेश्वरी मंदिर में सीएम करेंगे पूजा
इसके अलावा सीएम शिवराज माता राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।
सीएम की निर्धारित बैठक नगर भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र नर्मदा जी वार्ड में ठाकुर परिसर स्थित गार्डन में होगी।
बैठक के बाद दोपहर 12.10 बजे से रोड शो में शामिल होंगे।
इन मार्गों से गुजरेगा रोड शो
मंडला नगर के बुधवारी चौक, उदय चौंक, अंबेडकर चौंक, दीनदयाल चौंक, बस स्टेंड, लालीपुर अवंति बाई चौंक होते हुए बैगा बैगी चौंक, नेहरू स्मारक से महाराजपुर दादा धनीराम मंदिर, आंगन तिराहा, होते हुए बजरंग चौंक से नर्मदा संगम हेलीपेड तक पहुंचेंगे।
घुघरी में करेंगे आमसभा
मुख्यमंत्री चौहान रोड शो के दौरान नगर की जनता से भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश में 5वीं बार सरकार बनाने के लिए जनआर्शीवाद लेंगे।
मंडला नगर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चौहान बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड घुघरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
ग्राम मानिकसरा भी जाएंगे सीएम
इसके बाद निवास विधानसभा क्षेत्र के बीजाडांडी विकासखण्ड के ग्राम मानिकसरा पहुंचकर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिला कार्यालय ने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि पहले सीएम शिवराज मंडला दौरे पर 17 अक्टूबर को आने वाले थे।
लेकिन उनका यह दौरा कैंसिल हो गया था। अब आज वह मंडला दौरे पर जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Navratri 2023: नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही विधि, मंत्र और उपाय
Weather Update Today: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां
Places to Visit in Jodhpur: अगर जोधपुर में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, सुंदरता देख कर उड़ जाएंगे होश
मंडला न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, सीएम शिवराज, माता राजराजेश्वरी मंदिर, सीएम शिवराज मंडला विजिट, Mandla News, MP News, MP Election 2023, CM Shivraj, Mata Rajarajeshwari Temple, CM Shivraj Mandla Visit