Bhopal: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story ) को देखा। इस दौरान सीएम की धर्मपत्नी साधना सिंह के अलावा फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा भी मौजूद रही। वहीं फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज ने लोगों से भी फिल्म देखने की अपील की।
यह भी पढ़ें… Delhi: केंद्रीय परिवहन मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, बीते 5 महीने में यह तीसरी घटना
सभी को देखना चाहिए यह फिल्म
बता दें कि भोपाल के अशोका लेक व्यू कैम्पस में बने ओपन थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा के अलावा फिल्म के मेकर्स भी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को सभी को देखना चाहिए। प्रेम के जाल में फंसाकर ऐसी अंधेरी दुनिया में हमारी बेटियां पहुंच जाती हैं, जिंदगी तो नरक बन ही जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है। बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म हैं और हम इसे देखेंगे।
‘द केरला स्टोरी’ आतंकवाद और लव-जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है।
आज फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के कलाकारों से भेंटकर साथी मंत्रीगणों के साथ फिल्म देखी।
हमारी बेटियों के वर्तमान एवं भविष्य को बर्बाद कर जिहाद की आग में झोंकने वालों के षड्यंत्र को देश समझने लगा है। इस अति… pic.twitter.com/tXc2QtTNAV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 16, 2023
मध्य प्रदेश में केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे
वहीं, मध्यप्रदेश में HUT आतंकियों के पकड़े जाने को लेकर किए सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा, ‘हमारा संकल्प है जो घटनाएं दहला देने वाली हैं.. धर्मातरण, उसके बाद विवाह और विवाह के बाद इस तरीके से पकड़े जाना.. हमको सावधान करने का विषय है। हमने 10 लोग (भोपाल) यहां पकड़े हैं। 6 लोग हैदराबाद में पकड़े गए हैं। मध्य प्रदेश में केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे। कठोर कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें… Avatar-The Way of Water OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म अवतार, जानें कहां देख सकेंगे फिल्म
इससे पहले फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के मेकर्स ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय विशनखेड़ी परिसर पहुंचकर छात्रों से फिल्म के अनुभव साझा किए। वहीं अंत में बताते चलें कि फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।