Advertisment

CM SHIVRAJ: सीएम शिवराज आज जाएंगे शाजापुर, 1500 करोड़ के सोलर पावर पार्क की रखेंगे आधारशिला

CM SHIVRAJ: सीएम शिवराज आज जाएंगे शाजापुर, 1500 करोड़ के सोलर पावर पार्क की रखेंगे आधारशिला CM SHIVRAJ: CM Shivraj will go to Shajapur today, will lay the foundation stone of 1500 crore solar park

author-image
Bansal Digital Desk
CM SHIVRAJ: सीएम शिवराज आज जाएंगे शाजापुर, 1500 करोड़ के सोलर पावर पार्क की रखेंगे आधारशिला

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर आ रहे हैं। वो यहां केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के साथ 1500 मेगावाट के सोलर पावर पार्क का शिलान्यास करेंगे। जो करीब 5250 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। सोलर पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के भी शामिल होने का कार्यक्रम है।

Advertisment

शाजापुर,आगर और नीमच में बनेंगे पार्क
1500 मेगावाट के ये सोलर पावर पार्क सिर्फ शाजापुर ही नहीं बल्कि आगर और नीमच जिले में भी बनाए जाएंगे। जिनका एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम शाजापुर में रखा गया है। इनके निर्माण पर करीब 5250 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

ऊर्जा साक्षरता अभियान का भी आगाज
सीएम शिवराज और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की मौजूदगी में ऊर्जा साक्षरता अभियान की भी इस दौरान शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत प्रदेश के विद्यार्थियों और करोड़ों रहवासियों को ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Advertisment

89 विकास कार्यों की भी सौगात
सीएम शिवराज कार्यक्रम स्थल से ही शाजापुर जिले के 88.66 करोड़ रूपये लागत के 89 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। शाजापुर जिले में 75.93 करोड़ रुपये लागत के 10 कार्य जिसमें शासकीय विधि महाविद्यालय भवन शाजापुर, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पोलायकलां व अवंतिपुर बड़ोदिया, शासकीय महाविद्यालय भवन मो. बड़ोदिया शामिल हैं जिनका भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

cm shivraj Shajapur 89 works will be inaugurated and Bhumi Pujan MW solar park solar power park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें