भोपाल। जनदर्शन यात्रा के दौरान टीकमगढ़ के मोहनगढ़ CM Shivraj Visit Niwari पहुंचे। सीएम शिवराज ने लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम देखने को मिला। सीएम ने खुली जीप में क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान निधि में छुटे हुए किसानों को तत्काल राशि प्रदान करने की जाए।
मुझे पता चला कि जेरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। सीएमओ को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड किया जाता है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को जांच देकर जिसने पैसा खाया है, उन्हें जेल भिजवाऊंगा: निवाड़ी में शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री pic.twitter.com/UL5LeSd1D8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2021
सरकार ने फिर से शुरू किया
15 महीनों में कांग्रेस ने उनकी जनकल्याणकारी सभी योजनाएं बंद कर दी थी, जिन्हें हमारी सरकार ने फिर से शुरू किया है। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अच्छी शिक्षा को लेकर प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर एक सीएम राइज स्कूल खोलने जा रही है, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। इसके साथ ही मोहनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र को 30 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने की बात भी कही है।
टीकमगढ़ के हथेरी गांव में पानी की टंकी बनवाकर, पाइपलाइन बिछाकर घर – घर में नल से जल पहुंचाया जायेगा: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/t0pqa4PNbO
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 14, 2021
जांच के निर्देश भी दिए
मुख्यमंत्री शिवराज ने जेरोन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जेरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने पर सीएमओ तथा यंत्री को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया, साथ ही संबंधित अधिकारियों की अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच के निर्देश भी दिए।
#Tikamgarh एवं #Niwari ज़िले में जनदर्शन कार्यक्रम। https://t.co/5OuuYTel5c
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 14, 2021
भारी भ्रष्टाचार किया गया
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे पता चला कि जेरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। सीएमओ को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड किया जाता है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को जांच देकर जिसने पैसा खाया है, उन्हें जेल भिजवाऊंगा।
संस्थान भी खोला जाएगा
निवाड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेरोन की जनता को 27 करोड़ रुपए की लागत से पानी की टंकी, पाइप लाइन, घर-घर नल कनेक्शन, दो करोड़ की लागत से बस स्टैंड, एक करोड़ की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण, साथ ही युवाओं के लिए आईटीआई संस्थान भी खोला जाएगा।