भारत में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते आसमान छू रहे है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद पीएम मोदी ने संकेत देते हुए कहा था कि क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के चलते बाजारों में असर दिख सकता है। वही विपक्षी दल भी सरकार पर लगातार देश में बढ़ी महंगाई को लेकर दबाव बनाती आ रही है। देश में व्याप्त महंगाई को लेकर एक किस्सा याद आता है। किस्सा उस समय का है जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार हुआ करती थी। तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बढ़ते पेट्रोल-डीजलों के दमों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाते थें। उस समय सीएम शिवराज मुख्यमंत्री आवास से मंत्रालय तक साइकिल से जाते थे। लेकिन उनकी एक-एक करके चार साईकिलें चोरी हो गई थी।
देखें वीडियो-
शिवराज की 4 साइकिलें चोरी
जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी। तब देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही थी। उस समय बीजेपी विपक्ष में थी। भाजपा ने उस समय बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं से कहा था कि वह केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदेश और आंदोलन करें। इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया कि वह साइकिल से मंत्रालय जाएंगे। सीएम शिवराज साइकिल से मंत्रालय भी गए और साइकिल की सवारी करते की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। लेकिन दिलचस्प की बात यह है कि जब सीएम शिवराज ने साइकिल से मंत्रालय जाना शुरू किया तो उनकी एक-एक करके 4 साइकिलें चोरी हो गई। जिसके चलते हर दिन नई साइकिल प्रशासन को मंगाली पड़ी।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
दरअसल, सीएम शिवराज साइकिल से जब भी मुख्यमंत्री आवास से मंत्रालय जाते तो वह मंत्रालय के गेट पर जो भी आदमी दिखता उसे साइकिल पकड़ा देते थें। और वो आदमी साइकिल लेकर रफूचक्कर हो जाता था। क्योंकि सीएम शिवराज की सुरक्षा में लगे गार्ड और अधिकारी की नजर सीएम शिवराज पर रहती थी। इसलिए सुरक्षाकर्मी यह नही देख पाते थे की सीएम साहब की साइलिक कौन ले जा रहा है। ऐसे करके सीएम शिवराज की 4 साइकिले चोरी हो गई। जब साइकिलें चोरी होनी की बात अधिकारियों को लगी तो सीएम की साइकिल चोरी करने वाले को पकड़ने के लिए मंत्रालय के बाहर अधिकारी और कर्मचारी खड़े होने लगे। जैसे ही सीएम शिवराज चौथी नई साइकिल से मंत्रालय पहुंचे तो पिछली चोरी साइकिलों का खुलासा हुआ।