Image source: twitter @Office of Shivraj
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कैबिनेट मंत्री श्री @Iamsisodia1 के साथ सिंगल क्लिक से स्वसहायता समूहों के बैंक खातों में रु. 200 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। pic.twitter.com/VOXCW86ZW1
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 8, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान
‘मैं इन महिला स्व सहायता समूह के दम पर मध्य प्रदेश में गरीबी को मिटा कर रख दूंगा। जरूरत पड़ी तो देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने उत्पाद बेचेंगे। मार्केटिंग, ब्रांडिंग में सरकार मदद करेगी। पोषण आहार बड़े-बड़े ठेकेदार बनाते थे, लेकिन यह तय किया कि तैयार खाना बनाने का काम महिला स्व सहायता समूह करेगी, कारखाने खोले गए औऱ काम हो रहा है। नशा माफिया को जड़ से खत्म करने के आदेश दिए हैं। महिलाओं से नशा मुक्ति अभियान चलाने की अपील की।’