/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-1-11.jpg)
Image source: twitter @Office of Shivraj
भोपाल: आज मिंटो हॉल में महिला स्व सहायता समूहों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि समूहों को समृद्ध बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जरूरत पड़ी तो देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इनके उत्पाद बेचने की कोशिश की जाएगी। सरकार इनके बनाए उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग में मदद करेगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने करीब 200 करोड़ रुपये का ऋण समूहों के खाते में ट्रांसफर किया और कुछ महिला हितग्राहियों से सीधा संवाद भी दिया। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इस साल समूहों को बैंक लिंकेज के जरिए 14 सौ करोड़ की सहायता दी जाएगी। इनमें अपार क्षमता है और इनकी क्षमता बेहतर इस्तेमाल किया जाए तो ये चमत्कार कर सकती हैं।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1347484777247461377
सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान
'मैं इन महिला स्व सहायता समूह के दम पर मध्य प्रदेश में गरीबी को मिटा कर रख दूंगा। जरूरत पड़ी तो देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने उत्पाद बेचेंगे। मार्केटिंग, ब्रांडिंग में सरकार मदद करेगी। पोषण आहार बड़े-बड़े ठेकेदार बनाते थे, लेकिन यह तय किया कि तैयार खाना बनाने का काम महिला स्व सहायता समूह करेगी, कारखाने खोले गए औऱ काम हो रहा है। नशा माफिया को जड़ से खत्म करने के आदेश दिए हैं। महिलाओं से नशा मुक्ति अभियान चलाने की अपील की।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें