Advertisment

सीएम शिवराज ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर लिया बड़ा फैसला

सीएम शिवराज ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर लिया बड़ा फैसला

author-image
News Bansal
सीएम शिवराज ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर लिया बड़ा फैसला
Image source: twitter @cmo madhyapradesh

भोपाल: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज ने बुधवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम ने कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर, भोपाल, बैतूल, जबलपुर और छिंदवाड़ा में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। साथ ही ये भी कहा कि प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

Advertisment

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराई जाए। कोरोना के लक्षण दिखने पर त्तकाल जांच कराएं। आगे सीएम ने ये भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में ना जाएं उन्हें गांव में ही रोजगार दिया जाएगा। उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।

इंदौर, भोपाल, बैतूल में विशेष सावधानी

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि इंदौर, भोपाल, बैतूल, जबलपुर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में कोरोना के मामले बढ़ने से वहां विशेष सावधानी रखी जाए। इंदौर में 139, भोपाल में 70, बैतूल में 15, जबलपुर में 14 और छिंदवाड़ा में 09 नए मामले मिले हैं। इंदौर की पॉजिटिविटी रेट 6.6 प्रतिशत और भोपाल की 4.5 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी स्क्रीनिंग

इसके अलावा सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग प्रदेश की सीमा पर अनिवार्य रूप से हो। सभी कलेक्टर्स जिलों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएँ और हर जिले के लिए बनाए गए वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी सतर्क होकर निरंतर मॉनीटरिंग करें।

Advertisment
corona virus covid 19 Bansal News Breaking News MP Breaking News lockdown cm shivraj coronavirus update mp news in hindi MP CG top news #CMMadhyaPradesh bhopal CM Shivraj Inspection Crisis Management Group corona samiksha baithak Government of MadhyaPradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें