BHOPAL: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं भोपाल से मुख्यमंत्री योजना के पुनः प्रारंभ होने के अवसर पर सी एम ने तीर्थ यात्रियों को शॉल, श्रीफल, तुलसी की माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएम के साथ मंत्री उषा ठाकुर मौजू़द रहीं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।#मुख्यमंत्री_तीर्थ_दर्शन_योजना pic.twitter.com/Fl3PRrRW5B
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 19, 2022
सीएम ने राम नाम सुखदा
श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम ने राम नाम सुखदाई.. भजन करो भाई…ये जीवन दो दिन का भजन मंच से गाया।
राम नाम सुखदाई.. भजन करो भाई ये जीवन दो दिन का#मुख्यमंत्री_तीर्थ_दर्शन pic.twitter.com/lEyfZkrd1p
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 19, 2022