देश के राजनीतिक गलियारों में देश के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है. देश की राजधानी से शुरू हुआ विवाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में चर्चा का विषय बन गया है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर तंज कस रहा है. वहीं, विपक्ष भी सत्ता पक्ष पर जमकर हंगामा बोल रहा है.
वहीं देश का नाम बदलने को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा ?
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भारत भारत है, पहले भी था और आगे भी भारत ही रहेगा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी सीधा निशाना साधा. दरअसल भारत-इंडिया विवाद की शुरुआत राष्ट्रपति भवन की ओर से भेजे गए जी-20 डिनर से हुई और अब यह बढ़ता जा रहा है.
#WATCH | Indore: On India-Bharat name row, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "Bharat is Bharat. It was Bharat and will remain Bharat." pic.twitter.com/DffDFB2WGS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 6, 2023
निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया, जिससे विपक्ष आक्रामक हो गया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भारत का नाम बदलना चाहती है. वहीं, केंद्र सरकार ने इन आरोपों को महज अफवाह बताया है.
संबित पात्रा ने विपक्ष पर बोला हमला
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की, जिसमें उन्हें ‘भारत का प्रधानमंत्री’ लिखा गया है. मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार रात इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज जी20 रात्रिभोज के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र में मोदी को ‘भारत के प्रधान मंत्री’ के रूप में संबोधित करने से पहले उन्हें ‘भारत के राष्ट्रपति’ के रूप में संदर्भित करने के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें: