Advertisment

CM Shivraj Statement on Digvijay Singh: दिग्गी राजा के बयान पर सीएम शिवराज का तीखा वार ! कहा- कांग्रेस के DNA में है ये...

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करारा तंज कसते हुए बयान दिया है जिसमें कहा कि, कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है।

author-image
Bansal News
CM Shivraj Statement on Digvijay Singh: दिग्गी राजा के बयान पर सीएम शिवराज का तीखा वार !  कहा- कांग्रेस के DNA में है ये...

मध्यप्रदेश।CM Shivraj Statement on Digvijay Singh इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश की राजनीति से सामने आ रही है जहां पर बीते दिनों सामने आए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करारा तंज कसते हुए बयान दिया है जिसमें कहा कि, कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है।

Advertisment

जानें क्या दिया था दिग्गी राजा ने बयान 

आपको बताते चलें कि, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सोमवार को सवाल उठाया और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है। उनके बयान से एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा होने के बाद कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली और कहा कि यह उनका अपना विचार है तथा पार्टी के रुख को प्रदर्शित नहीं करता।

जाने क्या किया सीएम शिवराज ने तीखा वार

आपको बताते चलें कि, सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है। कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं। राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलते हुए दिग्विजय सिंह जी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। वे हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। मैं तो राहुल गांधी जी से जवाब मांगता हूं कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, टुकड़े टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है। आप भी सेना के कमजोर होने की बात कर रहे हैं। हमारी सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध तो कम से कम कांग्रेस न करे।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-24-at-10.44.14.mp4"][/video]

Advertisment

CM Shivraj Singh Chouhan cm shivraj singh chauhan Digvijay Singh digvijay singh news digvijaya singh digvijaya singh (politician) shivraj singh chauhan Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh Congress leader Digvijay Singh digvijay singh controversial statement shivraj singh chouhan news digvijay singh attack on shivraj singh chauhan digvijay singh statement on bjp fir on digvijay singh shivraj singh chouhan on digvijay singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें