Advertisment

Election Rally Karnataka : SMS से कर्नाटक को बचाना है, जानें क्यों कही सीएम शिवराज ने ये बात, क्या है SMS

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल को कर्नाटक के (CM Shivraj Singh election rally in Karnataka) चुनावी दौरे पर रहेंगे।

author-image
Bansal News
CM Shivraj In Shahdol : सीएम बोले, बदली जा सके किसानों की जिंदगी, सरकार कर रही ये काम

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया से चर्चा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि SMS से कर्नाटक को बचाना है।SMS मतलब सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार। एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है ठीक वैसे ही ये करप्ट sms कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा।

Advertisment

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-29-at-12.04.43-PM.mp4"][/video]

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल को कर्नाटक के (CM Shivraj Singh election rally in Karnataka) चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम चौहान कर्नाटक में रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

Advertisment

सीएम तुमकुरु जिले की मधुगिरि विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एल.सी.नागराज के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा करेंगे। तत्पश्चात चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में सभा करेंगे और अंत में बेल्लारी विधानसभा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

Kamal Nath Letter News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रेगनेंसी टेस्ट पर पीसीसी चीफ ने लिखा पत्र,की ये मांग

[caption id="attachment_195161" align="alignnone" width="1020"]publive-image शिवराज 29 अप्रैल को कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे[/caption]

Advertisment

स्टार प्रचारकों की सूची में है शामिल
गौरतलब है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, हाल ही में 26 अप्रैल को उन्होंने कर्नाटक में 3 अलग- अलग विधानसभाओं में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रोड शो किया था।

जनसभा को संबोधित करेंगे
सीएम कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे और विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। तुमकुरु जिले की मधुगिरी विधानसभा में एल. सी. नागराज के पक्ष में सुबह 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बेल्लारी जिले की बेल्लारी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बी. श्रीरामुलू और गली सोमशेखर रेड्डी के पक्ष में शाम 4:00 बजे रोड शो और जनसभा को करेंगे संबोधित। बेल्लारी विधानसभा में रोड शो के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित रहेंगे।

MP Janpad Panchayat सरकार बनने के 6 महीने के अंदर पूरी करेंगे ये सभी मांगे,पूर्व मुख्यमंत्री ने ली जिम्मेदारी

Advertisment

[caption id="attachment_97065" align="alignnone" width="869"]publive-image सीएम कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे और विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।[/caption]

CM Shivraj Singh Karnataka star campaigners CM Shivraj Singh election rally in Karnataka road show election rally
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें