भोपाल। प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने के कारण हुई 28 लोगों की मौत के बाद काफी बवाल मचा था। इस शराबकांड के बाद प्रदेश में शराबबंदी (Sharab Bandi) की मांग भी चर्चा में रही थी। इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली थी। इसके बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में शराब बंदी की पैरवी भी की थी। अब उमा भारती नशामुक्ति अभियान भी चलाने जा रही है। इसको लेकर अब सीएम शिवराज सिंह ने भी बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कटनी में एक भाषण के दौरान कहा कि केवल शराबबंदी से प्रदेश को नशामुक्त नहीं किया जा सकता। जब तक लोग शराब पीते रहेंगे शराब आती रहेगी।
क्या बोले शिवराज…
शिवराज सिंह ने कहा कि अगर शराबबंदी कर दी जाए तो प्रदेश नशामुक्त नहीं हो सकता है। इसके लिए समाज को आगे आना पड़ेगा। जब तक लोग शराब पीते रहेंगे शराब आती रहेगी। कटनी दौरे पर पहुंचे शिवराज ने कहा कि नशामुक्ति के लिए प्रदेश में अभियान चलाए जा रहे हैं। अकेले इन अभियानों से भी प्रदेश नशामुक्त नहीं हो सकता है। समाज को नशा छोड़ना होगा। तभी शराबबंदी मुमकिन है। उमा भारती के नशामुक्ति अभियान का शिवराज ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा। लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसको लेकर शिवराज ने प्रदेशवासियों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे आने की जरूरत है। लोग स्वेच्छा से शराब का त्याग कर दें। प्रदेश को समाज के सहयोग से नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
उमा ने शराबबंदी को लेकर फूंका था बिगुल
बता दें कि भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती पिछले दिनों प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बिगुल फूंका था। उन्होंने इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की थी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्व के नुकसान की भरपाई का रास्ता भी वे बताएंगी। अब शिवराज के बयान को उमा भारती के सवालों का जवाब माना जा रहा है।