भोपाल। सीएम शिवराज सिंह गुरुवार को दिल्ली दौरे पर हैं। आज सीएम शिवराज सिंह दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात कर सीएम देवारण्य योजना के बारे में जानकारी जानकारी देंगे। इसके साथ ही प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की भी जानकारी देंगे। बता दें कि कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यों में कैसे बेहतर उपयोग हो, इस विषय पर चर्चा और प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगे। साथ ही फसलों के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह पीएम मोदी से मुलाकात कर स्वीकृत हुई नीमच रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण के संबंध में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री से डिजिटल हेल्थ कार्ड के संबंध में भी चर्चा करेंगे।
16 जून को आखिरी बार की थी मुलाकात…
बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री से 16 जून को मुलाकात की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने पीएम को प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार के प्रयासों और वैक्सिनेशन की स्थिति से अवगत कराया था। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि विकास और अधोसंरचना के काम ना रुकें। अब एक बार फिर आज सीएम शिवराज सिंह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि सीएम शिवराज सिंह ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था। लेकिन इस दौरान वे केवल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे। अब आज की मुलाकात पीएम मोदी के साथ भी करेंगे।