/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/yatra-1.jpg)
अलीराजपुर। प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। सीएम शिवराज सिंह भी जनदर्शन यात्राएं कर रहे हैं। जनदर्शन यात्राओं में सीएम शिवराज के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। कभी वह गुस्सैल रूप में दिखते हैं तो कभी आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते नजर आते हैं। हाल ही में अपनी जनसभा यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों की शिकायत मिलने पर मंच से ही सस्पेंड कर दिया था। वहीं बुधवार को अपनी जनयात्रा के दौरान शिवराज आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए। इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह ने आदिवासियों का सपना साकार करते हुए हेलिकॉप्टर से यात्रा भी कराई है।
दरअसल बुधवार को सीएम शिवराज सिंह अलीराजपुर में जनदर्शन यात्रा कर रहे थे। सीएम शिवराज ने अलीराजपुर की जोबट मंडी में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इसी दौरान सीएम आदिवासी कलाकारों के साथ नाचते नजर आए। इसके बाद कुछ आदिवासियों ने सीएम से निवेदन किया कि उनका सपना है कि एक बार हेलिकॉप्टर की यात्रा करने का सपना है। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने आदिवासियों का सपना साकार करते हुए रणबयढ़ा से सेजावाडा हवाई यात्रा कराई। जिन आदिवासियों ने सीएम के साथ हेलिकॉप्टर में यात्रा की उनमें दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल, जोध सिंह शामिल हैं। आदिवासियों ने हवाई यात्रा के बाद सीएम शिवराज सिंह का धन्यवाद किया है।
जिन क्षेत्रों में चुनाव वहां जनदर्शन यात्रा...
बता दें कि प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। सीएम शिवराज सिंह ने भी चुनावी क्षेत्रों के दौरे करना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह पृथ्वीपुर में जनदर्शन यात्रा में पहुंचे थे। इसके बाद बुधवार को अलीराजपुर में पड़ने वाली जोबट विधानसभा में जनदर्शन यात्रा के लिए पहुंचे हैं। प्रदेश में इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों से चल रही है। हालांकि अभी तक इन सीटों पर चुनावों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। अब तैयारी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें