Advertisment

Breaking News: भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, वर्चुअल बैठक में हुए शामिल

Breaking News: भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, वर्चुअल बैठक में हुए शामिल CM Shivraj Singh reached BJP office, attended the virtual meeting

author-image
Bansal News
Breaking News: भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, वर्चुअल बैठक में हुए शामिल

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर अब थमने लगा है। रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं दो जिले पूरे तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं। वहीं भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस संबोधन को अटेंड करने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी भाजपा कार्यालय पहुंचे। शिवराज के साथ वर्चुअल बैठक में संगठन मंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंत और प्रदेश महामंत्री कबिता पाटीदार मौजूद रहे। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर बैठकें कर रहे हैं।

Advertisment

सीएम शिवराज सिंह कर रहे निगरानी
गुरुवार को भी मंत्रियों और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने बैठक की थी। इस बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए थे। वहीं प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भी थमने लगी है। रोजाना आने वाले केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीन का कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है। 21 जून से प्रदेश में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस बैठक में पूरे पखवाड़े चलने वाले कार्यक्रमों का शुभरंभ किया है। इस बैठक में नड्डा ने वीडियो फिल्म के जरिए संवाद किया। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा किया। प्रदेश में 1 जून से वैक्सीन का महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गईं हैं। सीएम शिवराज सिंह खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

corona update covid 19 Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार corona mahamari corona mahamri CM Shivraj Singh coron update corona meeting corona sameeksha baithak video film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें