भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर अब थमने लगा है। रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं दो जिले पूरे तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं। वहीं भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस संबोधन को अटेंड करने प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी भाजपा कार्यालय पहुंचे। शिवराज के साथ वर्चुअल बैठक में संगठन मंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंत और प्रदेश महामंत्री कबिता पाटीदार मौजूद रहे। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर बैठकें कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह कर रहे निगरानी
गुरुवार को भी मंत्रियों और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने बैठक की थी। इस बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए थे। वहीं प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भी थमने लगी है। रोजाना आने वाले केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीन का कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है। 21 जून से प्रदेश में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस बैठक में पूरे पखवाड़े चलने वाले कार्यक्रमों का शुभरंभ किया है। इस बैठक में नड्डा ने वीडियो फिल्म के जरिए संवाद किया। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा किया। प्रदेश में 1 जून से वैक्सीन का महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गईं हैं। सीएम शिवराज सिंह खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।