Image Source: Twitter@Office of Shivraj
इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को इंदौर में अचानक रैन बसेरों का हाल जानने निकल पड़े। सीएम शिवराज ने शहर के कई रैन बसेरों (Night Shelter in Indore) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां खाने से लेकर बिस्तर और साफ-सफाई तक की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने यहां ठहरे मुसाफिरों से हालचाल भी जाना और रैन बसेरों में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने इंदौर के सुखलिया स्थित नगर निगम के रैनबसेरा में औचक निरीक्षण किया और उसमें ठहरे नागरिकों से व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के संबंध चर्चा की। pic.twitter.com/90wGTMy59N
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 12, 2021
इंदौर के सुखलिया स्थित नगर निगम के रैन बसेरा में भी सीएम शिवराज ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इंदौर के सुखलिया स्थित नगर निगम के रैनबसेरा में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। pic.twitter.com/VjKJ3EF27W
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 12, 2021
सुनिए दिल्ली से आए और इंदौर के रैन बसेरा में रुके मुसाफ़िर ने मुख्यमंत्री से क्या कहा…
ज़रूर सुनिए #NCR दिल्ली से आए और इंदौर के रैन बसेरा में रुके एक मुसाफ़िर ने मुख्यमंत्री से क्या कहा। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @IndoreCollector pic.twitter.com/1Qrd5OAZg6
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) February 12, 2021
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर में झाबुआ टॉवर के पास बने रैन बसेरा भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम कर रही बुजुर्ग और राजस्थान की युवती से हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में गत रात्रि झाबुआ टावर के निकट बने रैन बसेरा भी पहुँचे। यहाँ पर रात्रि विश्राम कर रही वृद्धा और राजस्थान की युवती से उन्होंने कुशलक्षेम जानी। @CMMadhyaPradesh @mpurbandeptt @JansamparkMP @IndoreCollector pic.twitter.com/hRg3GdkCV9
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) February 13, 2021
रैन बसेरा में गुड़गांव से आए मुसाफिर ने कहा, मैं पहली बार रैन बेसरा में रुका और आपसे मुलाकात हो गई। इस बात हंसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, तुमने दिल से याद किया होगा। फिर सीएम ने पूछा, खाना समय पर खाना मिलता है? इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद थे।