/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/shivraj-singh-in-indore.jpg)
Image Source: Twitter@Office of Shivraj
इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को इंदौर में अचानक रैन बसेरों का हाल जानने निकल पड़े। सीएम शिवराज ने शहर के कई रैन बसेरों (Night Shelter in Indore) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां खाने से लेकर बिस्तर और साफ-सफाई तक की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने यहां ठहरे मुसाफिरों से हालचाल भी जाना और रैन बसेरों में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1360289793578397698
इंदौर के सुखलिया स्थित नगर निगम के रैन बसेरा में भी सीएम शिवराज ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1360291623264018440
सुनिए दिल्ली से आए और इंदौर के रैन बसेरा में रुके मुसाफ़िर ने मुख्यमंत्री से क्या कहा...
https://twitter.com/jdjsindore/status/1360298761067503616
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर में झाबुआ टॉवर के पास बने रैन बसेरा भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम कर रही बुजुर्ग और राजस्थान की युवती से हालचाल जाना।
https://twitter.com/jdjsindore/status/1360406978556620800
रैन बसेरा में गुड़गांव से आए मुसाफिर ने कहा, मैं पहली बार रैन बेसरा में रुका और आपसे मुलाकात हो गई। इस बात हंसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, तुमने दिल से याद किया होगा। फिर सीएम ने पूछा, खाना समय पर खाना मिलता है? इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें