भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में बरखेड़ा नाथू भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण का रिमोट का बटन दबा कर वर्चुअली भूमि पूजन किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी #KIYG2022 का सफल आयोजन हुआ है। प्रधानमंत्री narendramodi जी ने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का प्रयास किया है। आज भारत का बच्चा-बच्चा खेल रहा है। आत्मवत् सर्वभूतेषु यानी सबको अपने जैसा ही मानो, इसलिए भारत में बच्चा-बच्चा एक गीत गाता है। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ @issf_officialhttps://t.co/Fjs3LW4cgd
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 21, 2023
हम सारी दुनिया के कल्याण की कामना करते हैं
भारत की परंपरा है ”वसुधैव कुटुंबकम’ यानी होल वर्ल्ड इज ए फैमिली। भारत के लिए ना कोई उत्तर, ना कोई दक्षिण, ना कोई पश्चिम का है, हम सब एक परिवार की तरह हैं। मेहमान हमारा जो होता है, वह जान से प्यारा होता है, इसलिए हमारी पूरी कोशिश होगी कि मप्र में हम आपको जान से ज्यादा संभाल कर रखेंगे। दुनियाभर से आए खिलाड़ियों और मेहमानों का देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में स्वागत करता हूं।
बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 मार्च से आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप शुरू हो गया है। इसमें 33 देशों के 325 से अधिक निशानेबाज भाग लेने जा रहे हैं। आपको बता दें इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों का राजधानी में आने का सिलसिला बीते दो दिनों से जारी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान कल यानि 21 मार्च को द्वारा किया जा सकता है।
यहां होगी प्रतियोगिता — ISSF Shooting World Cup :
आपको बता दें 21 मार्च से शुरू होने वाली ये आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन बिशन खेड़ी परिसर में होगा। जो पूरे एक सप्ताह यानि 27 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सकते है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें आठवीं बार ये मौका है जब भारत द्वारा इस प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है और यह पहली बार नई दिल्ली के बाहर आयोजित की जा रही है।इसमें 33 देशों के 325 देशों के अलावा 75 तकनीकि अधिकारी भी शामिल होंगे।
ये देश ले रहे हैं भाग — ISSF Shooting World Cup :
भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया हर्जेगोविना, ब्राजील, चीन, चेक गणराज्य, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजरायल, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चीनी ताइपे, अमेरिका और उज्बेकिस्तान के निशानेबाज हिस्सा लेंगे।
देश का पहला इंडोर शूटिंग रेंज ISSF Shooting World Cup :
ISSF विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय रायफल महासंघ (NRAI) नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से हो रही है। भारत को इस विश्व कप का आयोजन ISSF द्वारा सौंपा गया है। यह भारत में 8वां विश्व कप है साथ ही यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो नई दिल्ली के बाहर हो रही है। चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फाइनल रेंज का निर्माण किया गया है, जिसमें रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फाइनल होंगे। इनमें 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के फाइनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टारगेट स्थापित किये गये हैं। फाइनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों की बैठक व्यवस्था है।