इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर दौरे पर हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में सीएम बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता को कार्यक्रम नहीं, जीवन शैली के रूप में अपना लिया है, मैं यहां की जनता को प्रणाम करता हूं। जिसने स्वच्छता का संदेश पूरे देश को दिया।
मध्यप्रदेश को स्वच्छता में अद्भुत गौरव प्राप्त हुआ
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने-अपने शहरों का जन्मदिन मनाने के लिए कहा और शपथ दिलाई कि हम शहरों को सफाई में नंबर-1 बनाएंगे। इंदौर में प्रेरणा कार्यशाला का शुभारंभ कर सर्वेक्षण 2021 के विजेताओं को प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश को स्वच्छता में अद्भुत गौरव प्राप्त हुआ है। हमारा इंदौर मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश की शान है। मुझे विश्वास है कि इंदौर छक्का मारेगा।
इंदौर निगम को 5 करोड़ रुपए का पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने देवास के अशासकीय शिक्षण संगठन के राजेश खत्री से वर्चुअल बात की। इंदौर निगम को 5 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला। भोपाल नगर निगम को 1 करोड़, देवास नगर निगम को भी 1 करोड़ और ग्वालियर, उज्जैन, सिंगरौली व बुरहानपुर को 50-50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया गया।सतना शहर को नेशनल हाईवे पर 63 करोड़ 88 लाख की लागत से बने फ्लाईओवर की सौगात मिली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में इसका वर्चुअल शुभारंभ किया।