भोपाल। MP BJP Social Media Meeting मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर गुरुवार को बीजेपी सोशल मीडिया की बैठक की गई। बैठक में सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टिप्स दिए।
यह भी पढ़ें- खुलासा; हेमा मीणा ने शातिर अंदाज में बनाई संपत्ति! कार्रवाई; परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह पर गिरी गाज
आज @BJP4MP कार्यालय, भोपाल में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग, मध्यप्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक में साथी श्री @ajayjamwalbjp जी, श्री @vdsharmabjp जी, श्री @PMuralidharRao जी, श्री @HitanandSharma जी, श्री @amitmalviya जी के साथ सहभागिता कर विचार साझा किये। pic.twitter.com/gmZQS5DapC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2023
सीधा संदेश पहुंचाएं
बैठक में बताया गया कि युवा टीम के लिए सीधा संदेश पहुंचाएं। उन्हें हकीकत से वाकिफ कराएं। MP BJP Social Media Meeting फालोवर्स बढ़ाएं और डबल इंजन की सरकार के काम लोगों तक पहुंचाएं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में सोशल मीडिया टीम के लिए खूब फटकार लगाई है।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: BJP कार्यसमिति की बैठक कल, PM Modi के इस कार्यक्रम को लेकर होगी प्लानिंग
यह दिए टिप्स
-आक्रामक जवाब दीजिए
-अपने काम में तेजी लाएं
-सोशल मीडिया पर हाजिर जवाब दो
-विपक्ष के झूठ का तुरंत जवाब दो
-पहले की कांग्रेस सरकार की कमियां गिनाएं
-किसी तरह की खानापूर्ति करने से बचें
-आगामी चुनाव में सोशल मीडिया कैंपेन का मुख्य माध्यम बनेगा
-सोशल मीडिया विभाग के सदस्यों को वॉरियर नाम दिया
यह भी पढ़ें- पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी, बैरिकेडिंग तोड़ अंदर घुसे युवा
भाजपा सोशल मीडिया MP BJP Social Media Meeting और आईटी विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक का प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित की गई, जिसे सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालविया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की बढ़ेगी राशि, MP CM शिवराज सिंह ने की घोषणा