मध्यप्रदेश में इस बार मानसून काफी फीका रहा। पूरे प्रदेश में इस बार करीब 18 फीसदी से भी कम बारिश हुई। 28 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज, वहीं विंध्य के सतना में इस बार तो सबसे कम हुई बारिश।
सतना जिले में सबसे कम हुई बारिश
सतना में औसत से 46 फीसदी कम बारिश हुई, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा किसानों को झेलना पड़ा। मानसून सीजन में कम बारिश होने या ना के बराबर बारिश होने की वजह से कई जिले सूखे की चपेट में आ गये हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि खेत में खड़ी फसलें सूख रही हैं।
इस बार धान की खेती को काफी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर सीएम शिवराज चिंता भी जता चुके हैं। कल सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जाएंगे और बाबा महाकाल के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्जना कर अच्छी बारिश की कामना करेंगे।
सीएम शिवराज करीब 2 घंटे अनुष्ठान में बैठकर महाकाल की पूजा करेंगे और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना करेंगे।
प्रदेश में करीब 28 जिलो मे औसत से कम बारिश
पूरे प्रदेश में 18% कम हुई बारिश जहां सतना जिले में सबसे कम बारिश हुई। इस साल औसत से 46% कम बारिश देखने को मिली है यहाँ तक की 28 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज हुई है।
मध्य प्रदेश के कई शहर, जैसे- अशोकनगर 42 %, भोपाल 37%, गुना 33%, शाजापुर 32%, राजगढ़ 29 %, मंदसौर 40%, धार 30%, खरगोन 39 %, खंडवा 37%, सीधी में 36% कम बारिश दर्ज हुई है।
भोपाल में 1 जून से अभी तक 829 mm बारिश होनी थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 519 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में करीब 28 जिलो मे औसत से कम बारिश दर्ज हुई है।
परिवार सहित उज्जैन जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री चौहान कल प्रातः 9 बजे महाकाल मंदिर उज्जैन में प्रदेश में वर्षा के लिए बाबा महाकाल की विशेष पूजा अर्चना करेंगे।
मुख्यमंत्री परिवार सहित एक बार फिर कल बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचेंगे और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना को बाबा महाकाल पूजा अर्चना की करेंगे। श्रावण मास में दो बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आ चुके है उज्जैन।
ये भी पढ़ें:
Durand Cup Final 2023: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया, 23 साल बाद जीता डूरंड कप
Asia Cup 2023: मिराज और शंटो की शतकीय पारियों से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 335 रन का लक्ष्य
World Weightlifting Championship: मीराबाई पदक की दौड़ में नहीं, भारत के पदक जीतने की संभावना कम
Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर WBBL विदेशी ड्राफ्ट में चयनित होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी
shivraj singh chouhan, ujjain, madhya pradesh cm, bjp