शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Shujalpur News : जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना समारोह के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इनमें 11597.33 लाख रुपए लागत के 12 कार्यों का ई- भूमिपूजन व 150 लाख रुपए लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का ई- लोकार्पण शामिल है।
यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल पर महाराणा प्रताप सीएम राईज स्कूल अकोदिया लागत 4300.15 लाख रुपए, मिहीर भोज सीएम राईज स्कूल सुन्दरसी लागत 4000.01 लाख रुपए, लोकनिर्माण विभाग की हड़लाय से बोल्दा 3.85 किमी सड़क लागत 246.02 लाख रुपए, पगरावद से पीपलरांवा जोड़ 5.5 किलोमीटर सड़क लागत 501.99 लाख रुपए।
यह भी पढ़ें- MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिलेगी दूसरी वंदे भारत!, कब और कहां से कहां तक चलेगी?
जमधड़ नदी पर पुल निर्माण
अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ा 2.5 किलोमीटर मार्ग लागत 494.64 लाख रुपए, शुजालपुर से खेड़ापति हनुमान मंदिर मण्डी से नान्याखेड़ी मार्ग पर जमधड़ नदी पर पुल निर्माण लागत 327.09 लाख रुपए, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर बलाई नाले पर पुल निर्माण लागत 188.69 लाख रुपए, उप तहसील टप्पा कार्यालय भवन मक्सी लागत 124 लाख रुपए।
यह भी पढ़ें- Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग
पानखेड़ी नगरपरिषद में विशेष निधि के कार्य
आईटीआई कालापीपल भवन निर्माण व आवास गृह निर्माण लागत 1000.43 लाख रुपए, नगरपालिका शुजालपुर कायाकल्प अभियान सीसी रोड लागत 314.31 लाख रुपए व पानखेड़ी नगरपरिषद विशेष निधि के कार्य लागत 100 लाख रुपए इस प्रकार कुल 11597.33 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- First Coin Of India : आजाद भारत का पहला सिक्का, इसपर बने नक्शे में दो देश हैं साथ