Advertisment

CM Shivraj Singh Chouhan Birthday: पौधरोपण कर सीएम शिवराज सिंह चौहान मनाएंगे जन्मदिवस, पीएम मोदी समेत देश भर के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

CM Shivraj Singh Chouhan Birthday: पौधरोपण कर सीएम शिवराज सिंह चौहान मनाएंगे जन्मदिवस, पीएम मोदी समेत देश भर के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

author-image
Bansal News
CM Shivraj Singh Chouhan Birthday: पौधरोपण कर सीएम शिवराज सिंह चौहान मनाएंगे जन्मदिवस, पीएम मोदी समेत देश भर के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिवस है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री चौहान राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में पौधरोपण करेंगे। पांच बजे होने जा रहे इस कार्यक्रम में आम, नीम, पीपल, इमली, अशोक समेत अलग—अलग कई प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।

Advertisment

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि 'विकासोन्मुखी नेतृत्व, प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने उन्हें अनगिनत लोगों का दुलारा बनाया है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।'.

शिवराज की अपील— 'एक पौधा जरूर लगाएं'

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लोगों से पौधा लगाने की अपील की की है। उन्होंने लिखा कि — 'मध्य प्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर गत वर्ष मैंने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था और साथ ही लोगों से आह्वान किया था कि किसी भी शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगाएं। मैं अपने इस संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधरोपण कर रहा हूं। आज मेरा जन्मदिन है, तो मैं परिवार संग पौधारोपण करूंगा। आपसे अनुरोध है कि शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगाएं। कोई भी शुभ अवसर तभी सार्थक होगा, जब हम प्रकृति से जुड़ेंगे। आइए, हम सब प्रण करें कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करेंगे। इसमें अप्रतिम सुख भी है और सार्थकता भी।'

Advertisment

नरेंद्र सिंह तोमर ने दी शुभकामनाएं

केंद्रिय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम शिवराज को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि — 'मध्यप्रदेश के कर्मठ एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... मैं ईश्वर से आपकी दीर्घायु और स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करता हूँ...'

Advertisment

वीडी शर्मा ने दी बधाई

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा— 'मध्य प्रदेश की जनता के हित के लिए समर्पित, विकास पुरुष, जननायक यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके कुशल नेतृत्व में हमारा मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर होने के साथ ही विकास पथ पर तेज़ गति से अग्रसर है। प्रदेश सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं से जनता का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। एक बीमारू और पिछड़े राज्य से उबरकर मध्य प्रदेश अब देश के अग्रणी और स्वर्णिम प्रदेश के रूप में पहचाना जा रहा है। बाबा महाकाल से कामना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।'

गृहमंत्री ने किया ट्वीट

मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा — ''जनता ही जनार्दन' को ध्येय मानकर राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाने वाले प्रदेश के ऊर्जावान और जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके सक्षम नेतृत्व में तेजी से विकास के पथ पर बढ़ते हुए हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर होने के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर है। मां पीतांबरा से आपके उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।'

Advertisment

मंत्री ने अलग अंदाज में दी बधाई

राजधानी के चूना भट्टी पर मौजूद अपने आवास पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सीएम शिवराज सिंह को अलग ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पंचायत मंत्री सिसोदिया ने 'बार—बार ये दिन आए' गाना गाकर सीएम शिवराज सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं सीएम ​शिवराज के द्वारा की गई अपील का भी पालन किया। आप को बता दें कि सीएम शिवराज सिंह कुछ ही दिन पहले लोगों से अपील की थी मेरे जन्मदिन पर या किसी भी मौ​के पर सभी लोग पौधरोपण करें। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ उनकी पत्नी शिवाराजे सिसोदिया समेत उनका स्टाफ मौजूद था।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें