Advertisment

CM Shivraj Shigh Chouhan : कमलनाथ और दिग्विजय के साथ CM ने की मुलाकात

CM Shivraj Shigh Chouhan : कमलनाथ और दिग्विजय के साथ CM ने की मुलाकात cm-shivraj-shigh-chouhan-cm-met-with-kamal-nath-and-digvijay-pd

author-image
Preeti Dwivedi
CM Shivraj Shigh Chouhan : कमलनाथ और दिग्विजय के साथ CM ने की मुलाकात

भोपाल। टेम और सुथालिया CM Shivraj Shigh Chouhan सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आज सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुलाकात करने पहुंच चुके हैं। आपको बता दें इसके पहले सीएम इन दोनों मंत्रियों से व्यस्तता का हवाला देते हुए मुलाकात निरस्त कर दी थी। जिसके बाद दोनों मंत्री धरने पर बैठ गए थे।

Advertisment

क्या था मामला —
कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल आए थे। जबकि चौहान देवास जिले के चिड़ावद गांव जा रहे थे। पुलिस ने श्यामला हिल्स इलाके में चौहान के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर दी। तो कांग्रेस नेता सिंह और उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया और रघुपति राघव राजाराम गाते हुए प्रदर्शन किया।

आज का दिया था समय —
इससे पहले, जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई थी। जिसमें चौहान ने सिंह को 23 जनवरी यानि आज दोपहर लगभग 12 बजे बैठक के लिए समय दिया था। यह संदेश शुक्रवार को 11 बजे से पहले दे दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद सिंह और उनके समर्थकों ने राजगढ़, भोपाल और विदिशा जिलों में टेम और सुथालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर धरना दिया। गौरतलब है कि सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा था अन्यथा 20 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री आवास के पास धरना देने की चेतावनी दी थी। चौहान ने सिंह को मिलने के लिए पहले 21 जनवरी सुबह 11.15 का समय दिया था लेकिन बाद में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हवाला देते हुए 21 जनवरी की मुलाकात का समय रद्द कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने कहा कि बांध प्रभावित लोगों की समस्याओं पर चर्चा के लिए वह चौहान को कई पत्र लिख चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया है।

hindi news madhya pradesh bansal mp news bansal news today topnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi MP news "articleSection indore madhya pradesh news bansal mp news today Coronavirus Death in Indore Death from Coronavirus Indore Coronavirus News Indore Coronavirus Positive Indore Coronavirus Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें