MP Panchayat Chunav : मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला ऐसा फंसा की पंचायत चुनावों को रद्द करना पड़ा। लेकिन आज मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने अपने बयान में कहा है कि ओबीसी आरक्षण के साथ ही पंचायत के चुनाव होंगे। सीएम शिवराज ने यह बात सदन की कार्यवाही के दौरान कही है।
बता दें कि शिवराज सरकार ने अध्यादेश निकालकर पंचायत चुनावों की घोषणा की थी, जिसमें पंचायतों का परिसीमन और सीटों का रोटेशन को परे रख दिया गया था। इसके बाद सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट गयी। कोर्ट में मामले की सुनवाई पर कहा कि पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के संपन्न हो। लेकिन बाद में निर्वाचन आयोग ने चुनाव को रद्द कर दिया था।
हालांकि मामले को लेकर विधानसभा में कई बार बहस हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में अब पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने मामले में केंद्र सरकार के सहयोग की भी बात कही थी। लेकिन आज फिर सीएम शिवराज ने सदन में कहा है कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे।