Advertisment

MP Elections 2023: शहडोल की आमसभा में सीएम शिवराज बोले- मामा के पास पैसे के कोई कमी नहीं है

सीएम ने यहां पर विशाल आमसभा को भी संबोधित किया। सभा से पहले उन्होंने कन्या पूजन एवं एक महिला के पैर भी धौए।

author-image
Agnesh Parashar
MP Elections 2023: शहडोल की आमसभा में सीएम शिवराज बोले- मामा के पास पैसे के कोई कमी नहीं है

शहडोल। सीएम शिवराज आज शहडोल दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने मां कंकाली देवी की पूजा अर्चना की।

Advertisment

सीएम ने यहां पर विशाल आमसभा को भी संबोधित किया। सभा से पहले उन्होंने कन्या पूजन एवं एक महिला के पैर भी धौए।

सभा का पूरा कार्यक्रम जिले के अंतरा गांव में आयोजित किया गया था।

मामा के पास पैसे के कोई कमी नहीं है

जब धर्मात्मा राज करते हैं तो परमात्मा भी प्रसन्न रहते हैं। पैसे की कोई कमी नहीं आएगी। सब के मकान बनेंगे। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया केवल बातें करती है।

आजकल वह कह रहे हैं कि बच्चों की पढ़ाई पैसे देंगे।

लाड़ली बहना योजना सीएम ने कही ये बात

सीएम ने अपनी सभा में लाड़ली बहना योजना पर भी बात की उन्होंने कहा कि यह योजना इसलिए भी लाई गई है ताकि मेरी हजारों बहनों को आर्थिक तंगी का समाना न करना पड़े।

Advertisment

अब योजना के बाद बहनों को पैसे मिल रहे हैं, जिससे उनकी घर में इज्जत बढ़ गई है।

सीएम ने कंकाली मैया के किए दर्शन

कंकाली मैया की जय से सीएम ने भाषण की शुरुआत की, दोनों हाथ जोड़कर बोले-राम-राम सबको प्रणाम।

मुख्यमंत्री बोले- कंकाली मैया की कृपा आप सब पर बरसती रही मां से यही प्रार्थना करते हैं।

Advertisment

मन से अपने पूरे परिवार के लिए मांग कर आया हूं पूरा मध्य प्रदेश की जनता मेरा परिवार है।

लाड़ली बहनों को हर महीने 3000 तक दूंगा : सीएम शिवराज

सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को दिक्कत होती है गरीब बहनों के खाते में जब पैसे आते हैं।

तो उन्होंने कहा कि मैं पैसे का इंतजाम कर रहा हूं चुपचाप 1500 डाल दूंगा और यही नहीं रुकूंगा इसके बाद साढ़े 1700 इसके बाद 2000 फिर 2500 फिर 2750 बाद में 3000 कर दूंगा तब मुझे चैन मिलेगा।

Advertisment

कंकाली मैया से मांगा आशीर्वाद

आपका मंगल हो आपका कल्याण हो इसीलिए तो तुम्हारा भाई मुख्यमंत्री बनकर तुम्हारी सेवा करता रहे। कंकाली मैया आशीर्वाद की ऐसी कृपा करना कि मेरी जनता के दुख दर्द ना रहे उनके पांव में कांटा भी ना करें, कांटा भी न लगे।

डेमेज को कंट्रोल करने किया गया दौरा

भारतीय जनता पार्टी ने दो विधान सभा क्षेत्रों जैतपुर और जयसिंहनगर में प्रत्याशियों की घोषणा की है।

पार्टी में ही प्रत्याशी को लेकर पनप रहे डेमेज को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार जयसिंहनगर प्रत्याशी लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह नहीं है,जिसका असर चुनाव में पड़ सकता है। यह बात मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: कमलनाथ का BJP से सवाल, शिवराज को क्‍यों नहीं घोषित किया CM फेस?  

Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट

CG Elections 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की चुनाव आयोग से मांग, दूसरे चरण की वोटिंग तारीख में किया जाए बदलाव

‘Hukus Bukus’ Teaser Release: क्रिकेटर के रोल में नजर आए तारे जमीन के ये एक्टर, रिलीज हुआ शानदार टीजर

Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे

cm shivraj सीएम शिवराज Shahdol news शहडोल न्यूज़ mp elections 2023 लाड़ली बहना योजना मप्र चुनाव 2023 Ladli Brahmin Yojana Shahdol Kankali Mata Temple शहडोल कंकाली माता मंदिर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें