Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी के जहाजपुरा पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने दस करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा की ग्राम पंचायत जहाजपुर को 10 करोड़ 50 लाख के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जहाजपुर पहुंचे थे। आईए बात करते हैं सौगातों के बारे में:
♦️ पंचायत भवन के पास से शर्मा जी के घर तक सीसी नाली 1 किमी तक बनवाया जाएगा। हरदौल बाबा से नर्मदा घाट तक सीसी रोड़ बनाया जाएगा। पान गुराडिया में 600 मी. सीसी रोड और नाली का निर्माण किया जाएगा।
♦️ प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जहाजपुर में सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा।
♦️ हथौड़ा में चारूआ जहाजपुर मेन रोड से नर्मदा जी धाट तक सीसी रोड़ बनाया जाएगा। नकटी तलाई गुरूआ बाबा से बाया रोड तक 1 किमी रोड बनाया जाएगा।
♦️ नकटी तलाई स्कूल और सामुदायिक भवन की बाउंडरी वॉल भी बनाई जाएगी।
♦️ माधवी में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया जाएगा। मुर्रा में सामुदायिक भवन बनेगा।
♦️ सिंदरी में सामुदायिक उप स्वास्थ्य भवन का निर्माण होगा।
♦️ रतनपुर में आंगवाड़ी और खनपुरा में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा।
♦️ ब्योहरी में पंचायत भवन का निर्माण होगा।
♦️ सगौनिया में मिडिल स्कूल का भवन और आंगनवाड़ी बनेगा। ब्यौहारी बिराटिया में हाई स्कूल का भवन निर्माण।
♦️ इटारसी में सीसी रोड और मंगल भवन के निर्माण की स्वीकृति हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: BJP का मेनिफेस्टो प्लान, दिग्गज नेता प्रबुद्धजनों से ले रहे सुझाव
Current Affairs Quiz in Hindi: 08 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Exam Tips: कम समय में भी बढ़िया होगी एग्जाम की तैयारी, फॉलो करें ये 6 एग्जाम टिप्स
IND vs AUS: भारत की स्पिन तिकड़ी का छाया जलवा, ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर किया ढेर, जानें पूरी खबर
Business Tips: घर पर रहते हुए शुरू करें अपना खुदका बिज़नेस, क्रिएटिविटी और सूझ-बूझ से जल्द होंगे सफल
shivraj singh chouhan, mp news, jahajpura news, elections 2023, mp elections 2023, sehore news