Advertisment

Shivraj Singh Chouhan Meeting : सीएम के साथ बैठक में अधिकारियों पर गिरी गाज, इन जिलों के कलेक्टर को हटाया

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan Meeting : सीएम के साथ बैठक में अधिकारियों पर गिरी गाज, इन जिलों के कलेक्टर को हटाया

भोपाल। राजधानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan Meeting ने वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के जरिए बैठक ली।जिसमें कलेक्टर-कमिश्नर समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है। लापरवाही के चलते बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह, नीमच कलेक्टर जितेंद्र राजे हटा दिए गए हैं। निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह और गुना एसपी राजेश सिंह भी हटाए गए हैं। इनके इलावा गुना सीएसपी टीएस बघेल को भी हटाया गया है। सीएम शिवराज पहले ही लापरवाह अधिकारियों को खिलाफ एक्सन की बात कह चुके थे।

Advertisment

जनता के काम में देरी ना होने की भी हिदायतदी थी
गौरतलब है कि नए साल में दो बार कलेक्टर्स-कमिश्नर की बैठक लेने के बाद सीएम शिवराज ने अधिकारियों को साफ कर दिया था, कि काम में लापरवाही किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनता के काम में देरी ना होने की भी हिदायतदी थी।

आज एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Video Conferencing अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम शिवराज प्रदेश के आईजी, कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इसके साथ ही वह उनके कामकाज का फीडबैक लिया और व्यवस्था की समीक्षा की।

CM cm shivraj Collector meeting Shivraj Singh Chouhan fall CM Shivraj also did air survey on second day removed officers Shivraj Singh Chouhan meeting Betul Collector Rakesh Singh cm shivraj action news CM Shivraj spoken Guna CSP TS Baghel Guna SP Rajesh Singh Neemuch Collector Jitendra Raje negligence. Niwari SP Vahini Singh these districts removed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें