Advertisment

CM Shivraj Officer Suspended : जब मंच से सीएम ने दो अधिकारी को किया सस्पेंड, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा खिलवाड़

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन में अनियमितताओं CM Shivraj Officer Suspended  की शिकायतों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संभागायुक्त भोपाल गुलशन बामरा ने राजगढ़ जिले के प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और खिलचीपुर तहसील के सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

author-image
Bansal News
CM Shivraj Officer Suspended : जब मंच से सीएम ने दो अधिकारी को किया सस्पेंड, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा खिलवाड़

भोपाल। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन में अनियमितताओं CM Shivraj Officer Suspended  की शिकायतों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संभागायुक्त भोपाल गुलशन बामरा ने राजगढ़ जिले के प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और खिलचीपुर तहसील के सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Advertisment

शनिवार को राजगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को राशन वितरण में अनेक तरह की शिकायतों को काफी गम्भीरता से लेते हुए दोशियों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से पर्याप्त खाद्यान प्राप्त नहीं हो रहा है। दुकानदारों द्वारा पूरी सामग्री प्राप्ति पर उनसे हस्ताक्षर कराकर कम मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्रदाय की जा रही है। सामग्री का वितरण प्रतिमाह न होकर दो तीन माह में एक बार होता है एवं दुकानदारों द्वारा रजिस्टर पर सभी माहों के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।

CM Shivraj Singh Chouhan MP news cm shivraj in rajgarh CM Shivraj Officer Suspended food inspector suspended in rajgarh shivraj rajgarh suspension video Shivraj Sing Chouhan Video shivraj suspends officers from dias two officers suspended from dias मंच से अधिकारी सस्पेंड राजगढ़ में सीएम शिवराज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें