भोपाल। इंदौर में हुए हादसे मेें 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद सीएम शिवराज ने आज प्रदेश के सभी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बावड़ियों कुएं और खुले बोर के सबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीएम ने कहा इंदौर में हुई हृदय विदारक घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है।
आबादी वाले क्षेत्रों की चिंता करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में इंदौर जैसी घटना फिर कभी न हो, उसे रोकने के सम्पूर्ण उपाय कीजिये। प्रदेश के हर जिले में ऐसे कुएं और बावड़ियों को चिन्हित किया जाए। जिन्हें कवर्ड किया गया है। गंभीरता के साथ सूची बना लें, कि पुराने कुएं, बाबड़ी कहां. कहां थे। आबादी वाले क्षेत्रों की चिंता करें।
सबकी सूची तैयार करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले हुए बोर की भी सूची बनाएं कहीं खुले तो नहीं है। प्राइवेट हो या सरकारी सबकी सूची तैयार करें। यदि खुले बोर मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। कुएं बावड़ियों में ऐसी व्यवस्था करें ताकि कोई घटना न हो, चिन्हित करें।
लाड़ली बहना योजना के बारे में कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में कहा कि जब तक बहनें सफल नहीं होंगी, सशक्त नहीं होंगी। आत्मनिर्भर नहीं होंगी, आत्मविश्वास से भरी नहीं होंगी तब तक ना कोई देश बन सकता है ना प्रदेश बन सकता है। प्राचीन भारत में हम देखते हैं बहनों और बेटियों का कितना सम्मान था यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता। जहां मां बहन बेटियों की इज्जत, मान और सम्मान होता है, वहीं देवता निवास करते हैं यह हमारे ऋषियों ने और पूर्वजों ने कहा है।
बेटा और बेटियों का अनुपात बदलने लगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच के कालखंड में गुलामी और परतंत्रता के कारण मुगल काल में विशेष परिस्थितियों के कारण बहनों का मान सम्मान कम होता चला गया। इसका एक उदाहरण यह है कि बेटे ज्यादा जन्म लेते हैं, बेटियां कम 1000 बेटों पर 911.12 बेटियां जन्म ले रही थीं, तब हम भी लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी मुझे खुशी है कि लाडली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार किया है, बेटा और बेटियों का अनुपात बदलने लगा है।
आवेदन 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे, उसके बाद सूची प्रकाशित होगी। 15 दिन तक किसी को आपत्ति है तो ऑनलाइन, लिखित या 181 पर कर सकते हैं। 15 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण एवं 31 मई को अंतिम सूची प्रकाशित होगी: सीएम श्री @ChouhanShivraj#ShivrajKiLadliBehna
#LadliBehnaYojanaMP pic.twitter.com/Ip1vK1SAY8— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 2, 2023
बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा केवल लाडली लक्ष्मी योजना से काम नहीं होगा इसलिए हमने बहनों की सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किये हैं। 50 प्रतिशत रिजर्वेशन स्थानीय निकायों के चुनाव में ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका,जनपद हो, जिला पंचायत हो, सभी जगह किया। जिसके कारण चुनकर आने वाली महिलाओं की संख्या 57.58 प्रतिशत हो गई। यह बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ।
गिनाउंगा तो बहुत समय लगेगा
मुख्यमंत्री ने कहा शासकीय सेवाओं में आरक्षण से 50 , शिक्षकों की भर्ती 30 परसेंट पुलिस में भर्ती। योजनाएं बहुत हैं बेटी के पैदा होने से लेकर, शिक्षा के लिये गांव की बेटी,शहर में प्रतिभा किरण योजना,ऐसी अलग अलग अनेक योजनाएं हैं। बेटी शादी के बाद बेटा बेटी को जन्म देने के पहले 4000 जन्म देने के बाद ₹12000 देने की व्यवस्था। बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण की इतनी योजनाएं हैं को गिनाउंगा तो बहुत समय लगेगा।
केवल योजना नहीं है इस सामाजिक क्रांति है
मुख्यमंत्री ने कहा मेरे मन में एक बेचैनी थी गांव में, गरीब,मध्यमवर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय, किसान व मजदूर परिवारों से आने वाली बहन बेटियों की हालत देखता था तो मन में बेचैनी होती थी, पीड़ा होती थी। इसलिए 2017 में मैंने पिछड़ी जाति की बेगा फारिया सहरिया बहनों को ₹1000 महीना देने का तय किया। 2018 में सरकार के जाने से वह बंद हो गई थी, पुनः सरकार में आने के बाद मैंने फिर 1000 देना शुरू किया। उनमें उत्साह आया, आत्मविश्वास की वृद्धि हुई। ग्राम सभा में बैठे मेरे प्रिय बहनों भाइयों इसी दर्द और पीड़ा से लाडली बहना योजना निकली हैं। यह योजना केवल योजना नहीं है इस सामाजिक क्रांति है।
सिर्फ मेरा अकेला काम नहीं है हम सबका मिलकर काम है
मुख्यमंत्री ने कहा आज कह रहा हूं लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह लाडली बहना योजना भी देशभर में पॉपुलर होगी। यह बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है, 1 हजार रुपए महीने से बहनों की छोटी.मोटी जरूरत पूरी होगी। यह बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है इसे सफल बनाने में मेरा सहयोग कीजिए, यह सिर्फ मेरा अकेला काम नहीं है हम सबका मिलकर काम है।
बहने मेरे लिए देवी स्वरूप
मुख्यमंत्री ने कहा योजना की पात्रता आप सभी जानते हैं, ढाई लाख रुपया सालाना से कम की आए हो, 5 एकड़ से कम जमीन हो, परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में ना हो। कोई फोर व्हीलर वाहन ना हो। कोई विधायक सांसद,सरपंच ना हो, कोई निगम, मंडल बोर्ड की सदस्य ना हो 23 से लेकर 60 साल तक कि विवाहित बहनें ये पात्र हैं। सभी बहने मेरे लिए देवी स्वरूप हैं, सभी का हृदय से सम्मान करता हूं।
पीने के पानी की व्यवस्था करें
मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा के लिए केवल 3 जानकारी चाहिए, बहन की या परिवार की समग्र आईडी,आधार नंबर, समग्र आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर। हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधि हो या सरकारी कर्मचारी अधिकारी मेरे भाई बहन, अगर किसी के पास इनमें से कोई चीज ना हो तो बहनों को सहयोग प्रदान करें। ग्राम पंचायत में तय करें कि एक साथ ज्यादा बहनें न आये, जितने आवेदन आसानी से भर जाएं उतनी बहनों को बुलाएं। पंचायतों से मेरा आग्रह है की जहां फार्म भरा रहे हैं, वहाँ बैठने की उचित व्यवस्था रहे, पीने के पानी की व्यवस्था करें गर्मी का समय है।
ईकेवाईसी होना है
मुख्यमंत्री ने कहा हर ईकेवाईसी के लिए सरकार ने ₹15 रुपए तय किए हैं, जो हम भर रहे हैं, इसलिए बहनों से कोई राशि ना ले पाए। अपने वार्ड में अपनी पंचायत में सभी पात्र बहनों की जानकारी रहे। अगर किसी गांव में ईकेवाईसी की सुविधा नहीं है,तो वहां विशेष कैम्प लगाया जाएगा। कलेक्टर ध्यान रखें। ईकेवाईसी इसलिए करा रहे हैं ताकि बहनों के खाते में ही पैसा जाए।
शिकायत लेकर आपत्ति लगा सकता है
मुख्यमंत्री ने कहा इस काम में सबकी मदद लें, गांव के पढ़े. लिखे बेटे.बेटियों की। स्व सहायता समूह की भी मदद लें। सुविधा अनुसार समय निर्धारित करें, किसी के आवेदन शेष न रहें। हर बहन का खाता खुल जाए।
जिस गांव में नेटवर्क की समस्या है, दूसरे गांव में पात्र बहन को ले जाकर आवेदन करवाएं। स्थानीय भाषा में लोकगीत, भजन के मध्यम से योजना का प्रचार प्रसार हो। बहनों को किसी तरह की परेशानी ना हो, बहनें बिल्कुल परेशान ना हो। अगर आप पात्र हैं तो आवेदन जरूर भरायेगा। 30 अप्रैल तक आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। फिर एक सूची जांच के पश्चात ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा उपयुक्त स्थान पर चस्पा की जाएगी। किसी को आपत्ति होगी तो ऑनलाइन या लिखित शिकायत लेकर आपत्ति लगा सकता है।
पहली क़िस्त पात्र बहनों के खाते पहुंच जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा 15 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा 31 मई को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। जून के महीने में राशि की पहली क़िस्त पात्र बहनों के खाते पहुंच जाएगी। मेरा सरपंच, भाइयों बहनों से निवेदन है मेरे लिए सभी बहनें समान हैं, सब लाड़ली हैं, सभी पात्र बहनों के फार्म भर जाएं। अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों, गांव के बुजुर्ग, गांव के सक्रिय नौजवान, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप, पेसा कोऑर्डिनेटर,जन अभियान परिषद के साथी सभी से अपील है इसमें सहयोग करें।
आप सभी को बहुत.बहुत शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा बहनें बिल्कुल परेशान ना हो, आप पात्र हैं तो आपका आवेदन भरा जाएगा। आपका यह भाई आपके खाते में राशि पहुंचाएगा यह राशि आपकी जिंदगी बदलेगी। एक तरह से यह बहनों की जिंदगी बदलने का यज्ञ है, इस यज्ञ में अपनी आहुति डालें, सभी को आप सभी को बहुत.बहुत शुभकामनाएं।