ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Meeting ने देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर अपराधी तत्वों द्वारा हमले की घटना को बेहद दुःखद बताया है। आज सुबह आपात बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने एक दिन पहले देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुई हमले की घटनाओं पर चर्चा कर उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
देवास ज़िले में वनरक्षक और ग्वालियर ज़िले में पुलिस निरीक्षक पर अपराधियों द्वारा किये गए हमले की घटना बेहद दुःखद है। मैंने आज इस संबंध में वन और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। https://t.co/Q4GfPiBiR6
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 6, 2021
परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएंगी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दायित्व में संलग्न वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए । प्रदेश में सभी तरह के माफिया पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि देवास में हमले में मृत वनरक्षक को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जाएगा। परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएंगी।
अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, एडीजी इन्टेलीजेंस आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देऊस्कर और सचिव मुख्यमंत्री एम सेलवेंद्रन उपस्थित थे।