Advertisment

CM Shivraj Meet PM Modi : सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से ​की मुलाकात, कोरोना के तीसरी वेव को लेकर हुई चर्चा

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Meet PM Modi आज दोपहर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया। इस मुलाकात में सीएम ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी को अब तक के किए गए प्रयासों और वैक्सीनेशन की जानकारी पीएम को दी।

author-image
Bansal News
CM Shivraj Meet PM Modi : सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से ​की मुलाकात, कोरोना के तीसरी वेव को लेकर हुई चर्चा

भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Meet PM Modi आज दोपहर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया। इस मुलाकात में सीएम ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी को अब तक के किए गए प्रयासों और वैक्सीनेशन की जानकारी पीएम को दी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन आगे तीसरी वेव को हम नियंत्रित कर पाए इसमें पूरी ताकत से जुड़े हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते रहना इस सबके बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा हुई।

Advertisment

आर्थिक स्थिति डगमगाई है
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, पिछले साल राज्यों को GDP के 5.5% तक ऋण लेने की छूट थी, इस साल ये घटकर 4.5% हुआ है। मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम ना रूकें इसलिए राज्य फिर से GDP का 5.5% ऋण ले पाएं।

राजनीतिक मुद्दों पर होनी थी चर्चा
बताया जा रहा है कि इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होनी थी। मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों चर्चा हुई की नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अब सीएम राज्य के विषयों को लेकर 2 बजे रेलवे एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गाेयल व शाम 4 बजे केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से भी मुलाकात करेंगे।

corona virus corona cm shivraj madhya pradesh meeting Vaccination discussed Shivraj Singh Chouhan third wave of corona CM Shivraj said CM informed PM CM Shivraj Meet PM Modi CM Shivraj met PM Modi control the third wave Epidemic health facilities Meet PM Modi meeting the Prime Minister met PM Narendra Modi MP CM Shivraj Singh Chouhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें