Advertisment

CM Shivraj Maa Pitambara Mandir: मां पीतांबरा पीठ में CM ने किए दर्शन, टीकाकरण महा अभियान और लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत

मध्य प्रदेश में आज से कोरोना टीकाकरण CM Shivraj Maa Pitambara Mandir महा अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया से वैक्सीनेशन अभियान की औपचारिक शुरुआत की

author-image
Bansal News
CM Shivraj Maa Pitambara Mandir: मां पीतांबरा पीठ में CM ने किए दर्शन,  टीकाकरण महा अभियान और लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत

दतिया। मध्य प्रदेश में आज से कोरोना टीकाकरण CM Shivraj Maa Pitambara Mandir महा अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया से वैक्सीनेशन अभियान की औपचारिक शुरुआत की। सीएम शिवराज ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ में माता के दर्शन किए। सीएम ने कहा कि आज हम एक बहुत ही पुनीत कार्य मध्यप्रदेश की धरती पर शुरू करने जा रहे हैं। माँ से प्रार्थना करता हूँ, कि सभी की रक्षा करें। सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं और मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को सफलता दें। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश में 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment

जिंदगी बचाने की संजीवनी बूटी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीताम्बरा माता के दरबार में प्रार्थना की है कि कोरोना जो संपूर्ण मानवता का शत्रु है उसपर हम विजय पायें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फैसला किया है कि वैक्सीन 18 साल से ऊपर की उम्र के भी नौजवानों और संपूर्ण जनता जो पात्र है उनको निशुल्क वैक्सीन लगाई जायेगी। वैक्सीन ही सुरक्षा है। ये टीका नहीं है संजीवनी है। ये जिंदगी बचाने की संजीवनी बूटी है।

Advertisment

वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ हुआ
सीएम ने कहा कि आज से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ हुआ है। हमारी कोशिश है कि एक तरफ हम स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें दूसरी तरफ हम खूब टेस्ट करते रहें और तीसरी तरफ व्यापक पैमाने पर टीके लगवा के जनता के जीवन के रक्षा का सबसे प्रभावी अस्त्र है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1406857347528540160

जिंदगी को सुरक्षित रख सकें
जनता के सहयोग से आज योग दिवस के अवसर वैक्सीनेशन का महाअभियान चल रहा है। ये केवल सरकारी अभियान नहीं है। ये जनता का अभियान है। सारी जनता इसमें साथ खड़ी है। मप्र में सभी इकट्ठे हो गये हैं। सबने ये तय किया है कि तेजी से टीकाकरण करेंगे ताकि जनता की जिंदगी को सुरक्षित रख सकें।

लक्ष्मी योजना की शुरुआत दतिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत दतिया से की। तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत से एक दिन पूर्व पीताम्बरा माई का आज आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की घोषणा दतिया में की। आज वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत दतिया से कर रहे है।

Advertisment
shivraj Datia Chief Minister Shivraj CM Shivraj Maa Pitambara Mandir Datia news ladli lakshmi yojana ladli lakshmi yojana start ladli lakshmi yojana start in mp Maa Pitambara Temple in Datia mission mission from Datia Mission news mp mukhyamantri teerth darshan yojana mp mukhyamantri teerth darshan yojana 2021 Shivraj Singh Chauhan started Shivraj Singh said
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें