Advertisment

CM Shivraj Khandwa : सालभर में बहनों को मिलेंगे ₹12,000, शिक्षक भर्ती में भी 50% केवल बेटियों की भर्ती होगी

CM Shivraj Khandwa : सालभर में बहनों को मिलेंगे ₹12,000, शिक्षक भर्ती में भी 50% केवल बेटियों की भर्ती होगी

author-image
Bansal News
CM Shivraj Khandwa : सालभर में बहनों को  मिलेंगे ₹12,000, शिक्षक भर्ती में भी 50% केवल बेटियों की भर्ती होगी

खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा खंडवा जिले में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन (CM Shivraj Khandwa news) में 1 लाख लाड़ली बहनों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मेरे मन में विचार आया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेरी बहनों को एक हजार रूपये दे दूं तो उनकी जिंदगी संवर जाएगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना बनाई
सीएम ने कहा मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई। मैने तय किया कि पुलिस में 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होगी। अब मेरी ये बेटियां अपराधियों का दिमाग भी ठिकाने लगाने का काम कर रही हैं। शादी बोझ न बने, इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना बनाई ।

बचत पत्र खरीदकर रख देंगे
मैंने मुख्यमंत्री बनते ही लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि बेटी अगर पैदा होगी तो सरकार की तरफ से उसके नाम से बचत पत्र खरीदकर रख देंगे।

Advertisment

Congress Leaders arrested: 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बना रहे थे ये रणनीति…

व‍िश्‍वास को कभी टूटने नहीं दूंगा
आज खंडवा की इस पवित्र धरती पर मेरी बहनों ने जैसा स्वागत किया है मैं उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा। मेरी बहनों, आपने मेरे प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, जान भले ही चली जाये। इस व‍िश्‍वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।

1 हजार महीना मिलेगा
लाड़ली बहना योजना के 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे। ढाई लाख रुपये साल तक आमदनी, 5 एकड़ से कम जमीन के किसान परिवार और जिनके पास चार पहिया वाहन नहीं हैं उन परिवार की बहनों को ₹ 1 हजार महीना मिलेगा।

Advertisment

publive-image

सुखद बदलाव आने वाला
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदनों की संख्या हुई 50 लाख पार हो गई। बड़ी संख्या में बहनों के मुस्कुराते चेहरे देख दिल खुशी से झूम उठा। बहनों के जीवन में सुखद बदलाव आने वाला है।

इस मौके पर गाना तो बनता था...
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में बताते हुए सीएम ने गाना भी गुनगुनायां

एक हजारों में मेरी बहना है...

हितलाभ का वितरण किया
मुख्यमंत्री ने खण्डवा में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी बहनों और भाई हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

Advertisment

Narottam Mishra Statement Kamal Nath : गृहमंत्री ने नाथ को बताया इमरजेंसी के एक्सिडेंटल लीडर

जिंदगी बदलने की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी सुधरेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। पैसा यदि हाथ में होता है तो घर और समाज में इज्जत भी बढ़ती है। ये बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है।

cm shivraj khandwa news

बहनों को ₹12,000 मिलेंगे...

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बहनों को आर्थिक संबल प्रदान करने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बहनों के खाते में प्रति माह ₹1000 डाले जाएंगे। सालभर में बहनों को ₹12,000 मिलेंगे।

भाइयों को हरा कर चुनाव जीती
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने चुनाव में आधी सीटें बहनों के लिए आरक्षित की, इसका परिणाम ये हुआ कि कई जगह बहनें भाइयों को हरा कर चुनाव जीती हैं।

publive-image
हमारी बेटियां भी नौकरी करें
शिक्षक भर्ती में भी 50 प्रतिशत केवल बेटियों की भर्ती होगी ताकि हमारी बेटियां भी नौकरी करें। बचपन में अपने गांव में जब बेटी और बेटा के बीच भेदभाव होते देखता था, तो मन में बहुत पीड़ा होती थी, इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही मैंने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई।

एक लाख रुपए सीधे उसको मिल जाएंगे
बेटी 5वीं पास करके छठवीं में जाती है, तो ₹2000, 9वीं में जाती है ₹4000, 11वीं में ₹7500 फिर, 12वीं में ₹12 हजार कॉलेज में ₹12,500 और डिग्री प्राप्त होने पर फिर ₹12,500 जब बेटी 21 साल की हो जाएगी है तो एक लाख रुपए सीधे उसको मिल जाएंगे।

publive-image

आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री का खण्डवा में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में बहनों ने राखी बांधकर एवं पोर्ट्रेट व प्यारे भैया लिखा हुआ चित्र भेंट कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आभार व्यक्त किया।

Hanuman Jayanti 2023 : भगवान राम के जन्म के 6 दिन बाद हुआ था हनुमान का जन्म, जानिए रहस्य

भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खंडवा की पवित्र धरती पर मेरी बहनों ने जिस तरह से आत्मीय स्वागत किया है। एक लाख चिट्ठियां मुझे लिखी हैं। राखी के कच्चे धागे से मुझे बांधा है। मैं आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा।

cm shivraj khandwa news

लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि खण्डवा में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में स्व सहायता समूह एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत एक लाख बहनों ने पातियां लिखकर लाड़ली बहना योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री ने खण्डवा के रतागढ़, नहाल्दा फाटा में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम का कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने खंडवा में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आईं लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

जनता का अभिवादन स्वीकार किया
मुख्यमंत्री ने खंडवा में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल होने के पूर्व रोड शो किया। इस दौरान जगह.जगह नागरिकों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

hindi news madhya pradesh CM Shivraj Singh Chouhan MP news madhya pradesh news #khandwa Khandwa News CM Shivraj in Khandwa cm shivraj khandwa news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें