Advertisment

CM Shivraj Karnataka : जानें क्या है 3-C, जिसका फुलफॉर्म सीएम शिवराज ने बताया, कांगेस को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री तीन विधानसभा सीटों cm shivraj karnataka chunav prachar 2023) पर प्रचार कर रहे है। CM Shivraj Karnataka

author-image
Bansal News
CM Shivraj Karnataka : जानें क्या है 3-C, जिसका फुलफॉर्म सीएम शिवराज ने बताया, कांगेस को लेकर कही ये बात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक (CM Shivraj Karnataka News) के चुनावी दौरे पर है। मुख्यमंत्री तीन विधानसभा सीटों cm shivraj karnataka chunav prachar 2023) पर प्रचार कर रहे है। चिक्कोडी की पहली सभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सभा को संबोधित किया।

Advertisment

जारकीहोली के पक्ष में जनसभा करेंगे

चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी निखिल कट्टी के पक्ष में शिवराज जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद बेलगावी की रामदुर्गा विधानसभा से प्रत्याशी चिक्कारेवन्ना के पक्ष में भी जनसभा सीएम करेंगे। सीएम बेलगावी जिले की गोकक सीट से प्रत्याशी रमेश जारकीहोली के पक्ष में जनसभा करेंगे।

MP Election 2023 AAp Party: आप पार्टी के कौन से नवनियुक्त पदाधिकारी लेंगे शपथ, देखें लिस्ट

[caption id="attachment_205341" align="alignnone" width="1048"]cm shivraj news today cm shivraj news today[/caption]

Advertisment

विकास के नए रिकॉर्ड बनाए
इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में अंतर बताया। कांग्रेस की सरकार करप्शन और क्राइम की सरकार लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने, कर्नाटक में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

मेरे बहनों और भाइयों कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की बात करती है।
कांग्रेस की पहचान है..! 3C - करप्शन, क्राइम और कमीशन

MP Janpad Panchayat सरकार बनने के 6 महीने के अंदर पूरी करेंगे ये सभी मांगे,पूर्व मुख्यमंत्री ने ली जिम्मेदारी

Advertisment

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2023

भारतीय जनता पार्टी की पहचान है कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, स्वच्छता भारतीय जनता पार्टी की पहचान है डेवलपमेंट, विकास राशन देने का काम कर रही ,डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में सिंचाई की व्यवस्था कर रही है। डबल इंजन की सरकार किसानों के कल्याण के काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देने का काम कर रही है।

किसानों के खाते में डालते हैं
यह डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 हजार रुपए हर साल किसानों को देते हैं। तो बोमोई भी 4 हजार रूपए हर साल किसानों के खाते में डालते हैं। किसान सम्मान निधि देने का काम करते हैं।

Advertisment

किसानों को पैसा न मिल सके
मेरे किसान बहनों और भाइयों, जब कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होने किसान सम्मान निधि के नाम तक नहीं भेजे थे ताकि किसानों को पैसा न मिल सके।

कांग्रेस को खत्म करके ही छोड़ेंगे
कांग्रेस तो खुद भ्रमित है देखो एक बात मैं कहना चाहता हूं "महात्मा गांधी जी ने आजादी के बाद कहा था कांग्रेस को भंग कर दो।" क्योंकि कांग्रेस देश को आजाद कराने के लिए थी, लेकिन महात्मा गांधी की बात नेहरू जी ने नहीं मानी लेकिन राहुल गांधी जी ने महात्मा गांधी जी की बात मानी और संकल्प ले लिया कि वो कांग्रेस को खत्म करके ही छोड़ेंगे। कांग्रेस धीरे-धीरे सारे देश से खत्म हो रही है। कहीं कांग्रेस का कोई अस्तित्व रह नहीं गया है।

CM Shivraj Karnataka cm shivraj karnataka chunav prachar 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें