Advertisment

CM Shivraj- Kamal Nath Statement : सीएम बोले, कांग्रेस को यह नहीं आ रहा रास,PCC चीफ ने दिया जवाब

CM Shivraj Kamal Nath Statement, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Shivraj Kamal Nath Statement) पर बड़ा हमला बोला है।

author-image
Bansal News
CM Shivraj- Kamal Nath Statement : सीएम बोले, कांग्रेस को यह नहीं आ रहा रास,PCC चीफ ने दिया जवाब

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Shivraj Kamal Nath Statement) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारा मप्र शांति का टापू है,चाहे भगवान श्रीराम का जन्मदिन हो चाहे हनुमान जयंती हो,पूरे प्रदेश में शांति के साथ सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाई गई लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा।

Advertisment

केवल वोट बैंक मानकर काम करते
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj  ने कहा कि कांग्रेस चाहती है प्रदेश शांति का टापू न रहे, यहां दंगे और फसाद हो।

केवल वोट बैंक मानकर काम करते हैं

कमलनाथ जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी जोर जोर से कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90 परसेंट वोटिंग क्यों नहीं गिरते,वोट डलवाओ,नहीं तो नुकसान हो जाएगा। उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा है कि वो केवल वोट बैंक मानकर काम करते हैं।

हम झोंकने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी परसों वो फिर रोजा इफ्तार के समय कह रहे हैं कि देश और प्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं वोटों की भूख में वो इतने पागल हो गए हैं कि मप्र को अशान्ति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं आप ये काम करते हैं कि दंगे भड़क जाएं। कोविड के समय भी ये शवों को देख के प्रसन्न,लाशों को देख कर आनंदित होते थे आप कुछ भी कर लो मप्र को दंगों की आग में हम झोंकने नहीं देंगे।

Advertisment

पूरी दुनिया देख रही
वहीं कमलनाथ ने ट्वीट करकहा कि शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है। मुझे अपने अपमान की.

आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा

मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है]लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा।

बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली

शिवराज जी मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। लेकिन आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है। जब आप सुबह मीडिया से मुखातिब होकर मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। आपने नौजवानों से रोजगार छीन लिया है, किसानों से उपज का सही मूल्य छीन लिया है, बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली है,

Advertisment

इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा

अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया है, पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस का दिया आरक्षण छीन लिया है, सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छीन ली हैं। आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है। आपने 18 साल में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।

kamal nath news kamal nath bhopal CM Shivraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें