उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन CM Shivraj Indore And Ujjain Visit में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि-पूजन करेंगे। बेस्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा इस वस्त्र निर्माण इकाई में 60 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। इकाई के पूर्ण होने पर 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान तहसील महिदपुर के पं. सूर्यनारायण संकुल में निर्मित ऑडिटोरियम का ई-लोकार्पण करेंगे। साथ ही माधव नगर हॉस्पिटल व नागदा में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान उज्जैन जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान भी करेंगे। साथ ही 52 करोड़ रूपये की लागत के स्मार्ट सिटी के विभिन्न 8 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
सांसद की पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे
सीएम शिवराज सिंह आज इंदौर भी पहुंचेंगे,लेकिन इंदौर जाने से पहले वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.20 बजे पीटीएस मूसाखेड़ी इंदौर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सांसद शंकर लालवानी के घर जाएंगे।यहां पर वे इंदौर सांसद की पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे।