Advertisment

औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट ​का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेंगे 11 लाख

औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट ​का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेंगे 11 लाख CM Shivraj inaugurated the Obaidulla Khan Cup hockey tournament, the winning team will get 11 lakhs

author-image
govind Dubey
औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट ​का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेंगे 11 लाख

भोपाल। देश के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने हैरिटेज हॉकी (Hockey) टूर्नामेंट औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) का शुभारंभ भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने किया। आने वाले एक हफ्ते तक हॉकी प्रेमी देश की 12 हॉकी टीमों के प्रदर्शन को देखेंगे।

Advertisment

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'इस टूर्नामेंट में भाग लेने आए सभी टीमों के खिलाड़ियों, कैप्टन और कोच का मैं भोपाल की धरती पर हार्दिक स्वागत करता हूं औऱ शुभकामनाएं देता हूं] खिलाड़ियों में क्षमताएं बहुत हैं। अगर उन्हें ठीक ढंग से सुविधाएं और कोच उपलब्ध कराएं जाएं, तो भारत एक बार फिर हॉकी में सिरमौर बन सकता है। हम हॉकी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं'

Advertisment

विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे 11 लाख रुपये

टूर्नामेंट में 21 से 27 मार्च तक देश की बेहतरीन हॉकी टीमें इंडियन ऑयल, भारतीय रेलवे, पंजाब एंड सिंध बैंक, आर्मी एकादश, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज़ चैन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और मध्यप्रदेश हॉकी एसोसिएशन शामिल हो रही हैं। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। टूर्नामेंट के उप विजेता को सात लाख रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को तीन लाख रुपये तथा चौथे स्थान पर आने वाली टीम को डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें