भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज ने आज भोपाल स्थित छोटे तालाब में आयोजित 32वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित, जुझारू और जांबाज पुलिस अफसर संजीव कुमार जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। वह जल्दी हमें छोड़कर चले गए। लेकिन जब भी मध्यप्रदेश पुलिस का जिक्र होगा उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाएगा।
जीवन में खेलों का अधिक महत्व है। मध्यप्रदेश में हमने खेलों को प्रतिष्ठित करने का प्रयास किया है। आज अनेकों खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और ओलंपिक में जाकर देश और प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं।
आप को बता दें कि राजधानी भोपाल के छोटे तालाब पर 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट, पैरा कैनो, स्टैंडअप पैंडलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का रोमांच 10 मार्च से शुरू हो रहा है। इस चैंपियनशिप का आयोजन सीनियर आईपीएस अधिकारी रहे स्व. संजीव कुमार के नाम से किया जा रहा है
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज भोपाल स्थित छोटी झील में आयोजित 32वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/cpdGYW4A9Q
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2022