Advertisment

Subhash nagar flyover: मुख्यमंत्री शिवराज ने सुभाष नगर फ्लाईओवर का किया शुभारंभ

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा नरेला विधानसभा में सुभाष नगर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जा रहा है। इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस थीम पार्क का भूमिपूजन एवं नेता जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम किया गया ।

author-image
Bansal news
Subhash nagar flyover: मुख्यमंत्री शिवराज ने सुभाष नगर फ्लाईओवर का किया शुभारंभ

भोपाल। नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा नरेला विधानसभा में सुभाष नगर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जा रहा है। इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस थीम पार्क का भूमिपूजन एवं नेता जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम किया गया । आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सुभाष चंद्र बोस को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए देशभक्तिमय वातावरण निर्मित कर आरओबी को सजाया गया है। भारी संख्‍या में भीड़ एकत्र हो गई है गणतंत्र दिवस तक आरओबी पर रोशनी की जाएगी। इसके लिए पूरे ओवरब्रिज को दूधिया रोशनी से रोशन किया गया है। वहीं, रंगरोगन का काम भी किया गया है।

Advertisment

पांच लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात 

राजधानी के लगभग पांच लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 40 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ब्रिज की लंबाई रिटेनिंग वाल सहित 641.800 मीटर है। चौड़ाई 15 मीटर और रेलवे का हिस्सा 64 मीटर है। लोक निर्माण विभाग का हिस्सा 318 मीटर और रिटेनिंग वाल 259 मीटर है।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar भोपाल समाचार Subhash nagar flyover
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें