Advertisment

Mahakal Lok Phase 2: महाकाल लोक फेज 2 का सीएम शिवराज ने किया लोकार्पण, उज्जैन में दिवाली जैसा नजारा

Mahakal Lok Phase 2: महाकाल मंदिर में श्री महाकाल महालोक फेज-2 के अंतर्गत हुए कामों का शुभारंभ आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया।

author-image
Bansal news
Mahakal Lok Phase 2: महाकाल लोक फेज 2 का सीएम शिवराज ने किया लोकार्पण, उज्जैन में दिवाली जैसा नजारा

Mahakal Lok Phase 2: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्री महाकाल महालोक फेज-2 के अंतर्गत हुए कामों का शुभारंभ आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। उन्होंने नीलकंठ द्वार और नीलकंठ पाथ के साथ पार्किंग का भी शुभारंभ किया। उसके बाद महाकाल लोक की पार्किग में बने अन्न क्षेत्र का लोकार्पण किया।

Advertisment

मेरा एक संकल्प पूरा हो रहा है-सीएम शिवराज

इस मौके पर सीएम शिवराज बोले-मेरा एक संकल्प पूरा हो रहा है। महाकाल लोक के दूसरे चरण की आहूति आज पूरी हो रही है। चारों तरफ उत्सव है। आनंद है। महाकाल का उत्सव है।

756 करोड़ की लागत से हुआ फेज टू का काम

महाकाल फेज टू में 756 करोड़ रू की लागत से काम हुए हैं। महाकाल लोक बनने से श्री महाकालेश्वर मंदिर की भव्यता और श्रद्धालुओं को दर्शन में सुगमता मिलेगी। महाकाल फेज टू में जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ उसमें नीलकंठ परिसर, ग्रुप 2 में शक्तिपथ एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र शामिल हैं।

पूरे घाट पर दीप जलाए गए

इसके अगले चरण में महाराजवाड़ा परिसर एवं छोटा रुद्र सागर क्षेत्र और श्री महाकालेश्वर शिखर दर्शन का निर्माण शामिल है। सबसे आखिर में आईपी आधारित CCTV निगरानी प्रणाली और एक्सेस नियंत्रण प्रणाली का विकास किया जाएगा।

Advertisment

आज महाकाल लोक के लोकार्पण मौके पर उज्जैन में उत्सव का माहौल रहा। पूरे घाट पर दीप जलाए गए। सांस्कृतिक दल ढोल ढमाकों के साथ बाबा महाकाल के जयकारे लगा रहे थे।

संतों का किया सम्मान

सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद संतों काे भगवान महाकालेश्वर का चित्र और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी, समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा 'गुरु', राम पुजारी भी मौजूद रहे।

हर दिन पहुंच रहे करीब एक लाख लोग

महाकाल मंदिर में हर दिन 80 हजार से एक लाख लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। त्योहारों के समय यह संख्या दो से ढाई लाख हो जाती है तो दर्शन व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। इसे देखते हुए मंदिर में भूमिगत सुरंग बनाई गई है, जो मंदिर के पीछे से खुलेगी और दर्शन के बाद दूसरी तरफ से भक्तों की भीड़ को मंदिर के बाहर निकाला जा सकेगा। सुरंग में एक साथ 12 कतारें लग सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

PM Modi Jodhpur Visit: पीएम मोदी ने राजस्थान में इतने करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी की खादी खरीदने की अपील ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, खादी इंडिया ने बताया इतने करोड़ रुपये की हुई बिक्री

MP Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक खत्म, इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Advertisment

Congress Working Committee: दिल्ली में 9 अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Asian Games 2023: स्क्वाश में दीपिका-हरिंदर ने रचा इतिहास, मिक्स्ड टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल

Mahakal Lok Phase 2, Mahakal Lok Ujjain, Mahakal Lok Phase-2 inaugurated, Ujjain Mahakal,  महाकाल लोक उज्जैन, महाकाल लोक चरण-2, महाकाल लोक चरण-2 का हुआ उद्घाटन, उज्जैन महाकाल

ujjain mahakal mahakal lok ujjain Mahakal Lok Phase-2 Mahakal Lok Phase-2 inaugurated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें