Advertisment

CM Shivraj Food Poor Woman Indore : CM शिवराज ने इंदौर में गरीब महिला राधाबाई के घर किया भोजन, कहा "आज आत्मा तृप्त हुई"

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर प्रवास के दौरान CM Shivraj Food Poor Woman Indore  आज भागीरथपुरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे और उनके घर दोपहर का खाना खाया।

author-image
Bansal News
CM Shivraj Food Poor Woman Indore : CM शिवराज ने इंदौर में गरीब महिला राधाबाई के घर किया  भोजन, कहा

image source :https://twitter.com/ChouhanShivraj

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर प्रवास के दौरान CM Shivraj Food Poor Woman Indore  आज भागीरथपुरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे और उनके घर दोपहर का खाना खाया। मुख्यमंत्री शिवराज को राधा बाई ने बड़े ही प्रेम और अपनत्व से खाना परोसा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इतना स्वादिष्ट खाना खाकर आज मेरी आत्मा तृप्त हो गई।

Advertisment

स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और इलाज सुनिश्चित करायें

मुख्यमंत्री शिवराज ने खाने के दौरान राधा बाई से उनके घर की गुज़र- बसर के बारे में पूछा। राधा बाई ने बताया कि पति मज़दूरी करते हैं और परिवार में एक बेटा और बेटी हैं। बेटी को स्टोन की बीमारी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर मनीष सिंह को निर्देश दिए कि परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और इलाज सुनिश्चित करायें।

Advertisment

कलेक्टर को राधा बाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए

टीन की छत वाले कच्चे घर में पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर को राधा बाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए। राधा बाई ने आज घर की बेटियों हेमलता और संध्या के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के लिए खाना बनाया था। उन्होंने घर में आलू-बटले की सब्ज़ी, दाल-चावल और रोटी बनायी थी। साथ में हलवा भी बनाया था। सांसद लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi indore food cm shivraj news CM Shivraj Food Poor Woman Indore CM SHIVRAJ INDORE CM SHIVRAJ INDORE NEWS Poor Woman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें