image source :https://twitter.com/ChouhanShivraj
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर प्रवास के दौरान CM Shivraj Food Poor Woman Indore आज भागीरथपुरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे और उनके घर दोपहर का खाना खाया। मुख्यमंत्री शिवराज को राधा बाई ने बड़े ही प्रेम और अपनत्व से खाना परोसा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इतना स्वादिष्ट खाना खाकर आज मेरी आत्मा तृप्त हो गई।
इंदौर के भागीरथ पुरा में राधा बाई के घर भोजन का आनंद लिया। जिस अपनत्व और प्रेम से उन्होंने भोजन कराया, वह मन को छू गया।
इतना स्वादिष्ट भोजन खाकर आज मेरी आत्मा तृप्त हो गई। मैं उनके इस असीम स्नेह के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/wH3EFowyiU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2021
स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और इलाज सुनिश्चित करायें
मुख्यमंत्री शिवराज ने खाने के दौरान राधा बाई से उनके घर की गुज़र- बसर के बारे में पूछा। राधा बाई ने बताया कि पति मज़दूरी करते हैं और परिवार में एक बेटा और बेटी हैं। बेटी को स्टोन की बीमारी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर मनीष सिंह को निर्देश दिए कि परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और इलाज सुनिश्चित करायें।
इंदौरी भाई-बहनों के इस आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।
आपने जो प्यार और विश्वास जताया है, उसे कभी टूटने नहीं दूंगा।
प्रदेश का विकास और आपकी सेवा ही जीवन का ध्येय है। pic.twitter.com/5rFRK0xvF5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2021
कलेक्टर को राधा बाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए
टीन की छत वाले कच्चे घर में पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर को राधा बाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए। राधा बाई ने आज घर की बेटियों हेमलता और संध्या के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के लिए खाना बनाया था। उन्होंने घर में आलू-बटले की सब्ज़ी, दाल-चावल और रोटी बनायी थी। साथ में हलवा भी बनाया था। सांसद लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे।
आज इंदौर में श्री वीर गोगादेव महाराज जी के मंदिर पहुँचकर आरती की और देश व प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लाने की प्रार्थना की। pic.twitter.com/HMgl4xSfAY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2021