CM Shivraj Corona Third Wave : सीएम ने कहा- जीका, डेल्टा प्लस वेरिएंट हैं खतरनाक, एक बार फिर फैलना शुरू हुए तो होगी बहुत कठिनाई
भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में सूबे में सियासत तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ओबीसी आरक्षण लागू करने के बयान पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना नुकसान कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग का किया है कोई नहीं कर सकता। वोट बैंक के लिए अध्यादेश जारी किया, लेकिन उनकी सरकार में कोर्ट से स्टे लगवा दिया।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर CM Shivraj Corona Third Wave को लेकर सरकार मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश वासियों से अपील करना चाहता हूं कि सावधान रहें। यह सही है कि मध्यप्रदेश में पॉजिटिव प्रकरण कम आ रहे हैं, लेकिन जीका वायरस, डेल्टा प्लस वेरिएंट यह सब इतने खतरनाक है। एक बार यह फिर से फैलना शुरू हो गए तो बाद में बहुत कठिनाई होगी।