Advertisment

CM Shivraj: लोगों की समस्या सुन नाराज हुए सीएम शिवराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

CM Shivraj: लोगों की समस्या सुन नाराज हुए सीएम शिवराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकारCM Shivraj: CM Shivraj got angry after hearing the problems of the people, reprimanded the officials fiercely

author-image
Bansal News
CM Shivraj: लोगों की समस्या सुन नाराज हुए सीएम शिवराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

बुदनी। बुदनी के जैत गांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस बीच गांव में पानी की समस्या सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि “क्या अब मुख्यमंत्री हम्माली करेगा,नलों की एक-एक टोटी चेक करेगा पानी आ रहा है कि नहीं तुम करते क्या हो 15 दिन का समय दे रहा हूं,पूरा चेक करो और ठीक करो मुझे रिपोर्ट करो इसके बाद कहीं से शिकायत आई तो फिर खैर नहीं”। दरअसल सीएम शिवराज अपने गृहग्राम सीहोर के जैत पहुंचे थे।यहां उनके गांव और आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने पानी नहीं आने के आवेदन थमाए,अपने क्षेत्र में संकट देखकर वह पीएचई वालों पर भड़क गए, उन्होंने 15 दिन का समय देकर सब कुछ सही करने की चेतावनी दी है।

Advertisment

हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सोमलवाड़ा में बाढ़ राहत आवास के हितग्राहियों के सम्मेलन में शामिल हुए और अधिकारियों से जानकारी ली। बता दें कि पिछले साल नर्मदाजी में बाढ़ से सीहोर के सोमलवाड़ा सहित 46 गांवों में मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। इनमें 600 में से 400 मकान निर्मित किए गए हैं, जिनका आज सीएण ने लोकार्पण किया। साथ ही सीएम ने इसे तैयार करने वाली टीम को शुभकामनाएं दी है।

CM Shivraj Singh Chouhan cm shivraj singh chauhan shivraj singh chauhan Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan shivraj singh chauhan live Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh MP CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chouhan budhni shivraj singh chouhan live shivraj singh chouhan live today shivraj singh chouhan news budhni को cm shivraj singh speech cm shivraj singh chouhan live speech cm shivraj singh chouhan की सौगात cm shivraj singh live cm shivraj singh news cm shivraj singh speech budhni sehore mp cm shivraj singh speech in budhnisehore mp in budhni sehore mp MP CM Shivraj Singh shivraj singh chauhan interview shivraj singh chouhan cricket shivraj singh chouhan latest shivraj singh resignation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें