/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FIUbF8gVQAUrfvi.jpg)
भोपाल। सीएम शिवराज ने आज RGPV में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज किया है। इस मौके पर सीएम शिवराज ने बच्चों को संबोधित किया साथ ही बैडमिंटन भी खेला। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने त्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है। हम इसके लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को गढ़ना है। युवाओं की इसमें अहम भूमिका है। मैं सभी युवाओं का आह्वान करता हूं कि आप इस में आगे आएं और अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि गर हम लक्ष्य तय कर उसकी प्राप्ति के लिए रोडमैप बनाते हैं और उसके लिए घनघोर परिश्रम करते हैं तो वह लक्ष्य अवश्यंभावी हो जाता है।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1478618038572179461
बच्चों को खेलने के लिए किया प्रेरित
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे बच्चों आप खेलकूद में सक्रिय रहें, प्रतियोगिताओं में भाग लें, लेकिन कोरोना से बचाव का भी ध्यान रखें। यह समय तीसरी लहर रोकने का है। शिक्षा का उद्देश्य है बच्चों को नागरिकता, कौशल और ज्ञान देना, लेकिन यह तभी संभव है जब शरीर स्वस्थ हो और स्वस्थ शरीर का आधार खेलकूद भी है
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1478610641917153280
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें