/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/121212-5.jpg)
भांडेर: उपचुनाव (By-election) को लेकर बीजेपी (MP BJP) ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में सीएम शिवराज का आज ग्वालियर चंबल संभाग दौरे का चौथा दिन है। सीएम ने आज दतिया के भांडेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने चेहरा सिंधिया जी का दिखाया और कमलनाथ खुद सीएम बन गए।
163 करोड़ 71लाख कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले भाण्डेर में 163 करोड़ 71लाख के कार्यों का लोकार्पण किया। इसके बाद इन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सबसे बड़ी गद्दारी की है, सिंधिया जी का चेहरा दिखाकर कमलनाथ खुद सीएम बन गए। कमलनाथ ने कभी धूल-मिट्टी नहीं देखी यहां तक की 15 महीने में कभी खेत नहीं गए। अब कुर्सी खिसकी तो सोयाबीन के खेत में पहुंच गए। जब किसानों पर आपदा आई थी तो कभी सुध नहीं ली, वल्लभ भवन में बैठकर ही कामकाज करते रहें।
इमरती देवी का तारीफ
इस दौरान सीएम शिवराज ने इमरती देवी की जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री के तौर पर इमरती देवी अच्छा काम कर रही हैं। आपको बता दें, कार्यक्रम में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us