Advertisment

CM SHIVRAJ ने की एक और घोषणा, अब मिलेगी 100% सैलरी,जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इसलिए पहला साल अपनी परीक्षा का है तो 70% दूसरे साल (m-shivraj-announcement) अच्छा पढ़ाओ 100% ।

author-image
Bansal News
CM SHIVRAJ ने की एक और घोषणा, अब मिलेगी 100% सैलरी,जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम (CM SHIVRAJ)  का दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि आज मैं एक फैसला और कर रहा हूं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था उसको मैं थोड़ा सुधार रहा हूं। अब पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी। चार हिस्सों में बांटना मुझे तो न्याय नहीं लगता, तरसा- तरसा के देना मुझे ठीक नही लगता।

Advertisment

MP Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी ने CM फेस की तस्वीर साफ, जानें कौन है मुख्यमंत्री पद का चेहरा

[caption id="attachment_208487" align="alignnone" width="1100"]cm-shivraj-announcement cm-shivraj-announcement[/caption]

स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इसलिए पहला साल अपनी परीक्षा का है तो 70% दूसरे साल (cm-shivraj-announcement) अच्छा पढ़ाओ 100% । मैं मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देना चाहूंगा,दोनों विभागों को। आपने बहुत गंभीरता से नयी शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है, लगातार हम लोग प्रयास कर रहें है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वर्ष 2021 से लेकर अब तक 60हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए है, 53 जिलों के हिसाब से विगत 3 वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक जिले में औसतन 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति दी।

Advertisment

MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, सत्ता वापसी की तैयारी तेज, जानें क्या है मामला

[caption id="attachment_208488" align="alignnone" width="1119"]cm-shivraj-announcement cm-shivraj-announcement[/caption]

एक गुरु, महापुरुषों की श्रृंखला खड़ी कर सकता है
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक गुरु, महापुरुषों की श्रृंखला खड़ी कर सकता है। मैं सभी गुरुओं को प्रमाण करता हूं। गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः शिवराज ने कहा आज मैं जो कुछ भी हूं वह अपने गुरू रतनचंद जैन के कारण हूं।

Advertisment

समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे डॉक्टर, Minister Vishwas Sarang ने लगाई जमकर फटकार

[caption id="attachment_208489" align="alignnone" width="995"]shivraj-singh-chauhan, shivraj singh chauhan,[/caption]

दृढ़ संकल्प का भी परिणाम
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री मोदी विजनरी लीडर हैं, वह हर क्षेत्र में हर पहलू पर विचार करते हैं। प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प का भी परिणाम है कि आज सर्वसम्मत नई शिक्षा नीति लागू हुई है। बच्चों को आप जैसा गढ़ दोगे, वह वैसे ही बन जाएंगे।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने कही ये बातें
यहां कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मध्यप्रदेश में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर हजारों युवाओं की भर्ती की गई है, इनमें 22,400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है।मैं सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने पर बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

pm modi news

सरकारी नौकरी देने का अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मध्यप्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है। आज अनेकों युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मैं सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

एमपी ने शिक्षा की गुणवत्ता
मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में एमपी ने शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ी छलांग लगाई है। आजादी के अमृत काल में देश बड़े लक्ष्यों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकास के जो कार्य हो रहे हैं। वह आज हर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बना रहे हैं।

[caption id="attachment_197559" align="alignnone" width="1127"]Narendra Modi Narendra Modi[/caption]

पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा
कुछ दिनों पहले भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है। इस ट्रेन से प्रोफेशनल्स और कारोबारियों को तो सुविधा मिलेगी ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

विद्यार्थियों के दिल में जगह बनानी है
जिस तरह से आपके शिक्षक आपके हृदय में हैं, वैसे ही आपको अपने विद्यार्थियों के दिल में जगह बनानी है। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपकी शिक्षा, देश का सिर्फ वर्तमान ही नहीं, बल्कि भविष्य भी संवारेगी।

[caption id="attachment_204569" align="alignnone" width="1172"]modi news modi news[/caption]

भावी पीढ़ी का निर्माण करें
प्रदेश में लाखों युवाओं ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा दी, लेकिन लाखों में से 22 हजार 400 चुन कर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे हैं। आपको ये दुर्लभ अवसर मिला है कि आप भावी पीढ़ी का निर्माण करें।

madhya pradesh Govt Job CM house bhopal bhopal news shivraj singh chauhan newly appointed teachers newly appointed teachers training
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें