Advertisment

MP News: खुरई में सीएम शिवराज ने इंडस्ट्रियल कॉरीडोर समेत इन विकास कार्यों की करी घोषणा

खुरई में जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची इस यात्रा में शामिल होने के लिए पुष्कर सिंह धामी और शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए ।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: खुरई में सीएम शिवराज ने इंडस्ट्रियल कॉरीडोर समेत इन विकास कार्यों की करी घोषणा

सागर। खुरई में मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची इस यात्रा में शामिल होने के लिए  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए दोनों नेताओं ने बाद में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवरजा ने यहां के लोगों को कई विकास संबंधी सौगात दीं।

Advertisment

इंडस्ट्रियल कॉरीडोर को मिली स्वीकृति

सीएम ने मप्र में नए इंडस्ट्रियल कॉरीडोर को स्वीकृति दी और कहा कि भोपाल, बीना, खुरई से सागर मार्ग इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बनेगा। बताया गया है खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने उनके सामने जो भी मागें रखीं सीएम ने सभी स्वीकार कर ली हैं।

बीना का इलाका औद्यौगिक क्षेत्र होगा: सीएम

सीएम ने कहा बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल हब बनने के बाद यह इलाका औद्यौगिक क्षेत्र होगा। मप्र में खुरई विधानसभा में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई विधानसभा नहीं है, जहां ​इतने विकास के काम हुए हों।

इन विकास कार्यो की दी सौगात

इस दौरान सीएम ने बरोदिया कलां में लॉ कॉलेज, खुरई सिविल अस्पताल का 150 बिस्तरों वाले अस्पताल में उन्नयन, बांदरी में आईटीआई खोलने, रजवांस में 132 केवीए विद्युत सबस्टेशन की स्थापना करने की घोषणाएं की हैं।

Advertisment

औद्योगिक कार्य के लिए जमीन रिर्जव: सीएम शिवराज

इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के बारे मे सीएम ने कहा कि भोपाल,बीना, खुरई से सागर तक के इस मार्ग की पूरी सरकारी भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए रिजर्व रखा गया है। सीएम क्षेत्र के उद्योगपतियों और युवाओं से औद्योग लगाने की अपील भी इस दौरान की। सभी सरकारी सुविधाएं देने की बता भी मंच से लोगों के बीच रखी।

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कंबोडिया पर 3-0 की जीत दर्ज की, वहीं फुटबॉल में चीन ने भारत को 5-1 से हराया

Chanderi Festival: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है चंदेरी महोत्सव, बनते देख सकेंगे चंदेरी की साड़ियां, DJ Night’s के साथ ये होगी खासियत

Advertisment

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, ICICI लाया है 2 दमदार प्लान

US Robocall Scam: फर्जी कॉल के जरिए अमेरिकी नागरिकों को लगाया करोड़ों का चूना, दो भारतीयों को इतने महीने की सजा

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

Advertisment

सागर न्यूज, खुरई न्यूज, मप्र न्यूज, जन आशीर्वाद यात्रा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिवराज सिंह, Sagar News, Khurai News, MP News, Jan Ashirwad Yatra, Chief Minister Pushkar Singh Dhami, Shivraj Singh,

मप्र न्यूज सागर न्यूज़ खुरई न्यूज जन आशीर्वाद यात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें