Advertisment

खरगोन पथराव मामले में CM शिवराज का बड़ा बयान

खरगोन पथराव मामले में CM शिवराज का बड़ा बयान CM Shivraj and Narottam mishra big statement in Khargone stone pelting case vkj

author-image
deepak
खरगोन पथराव मामले में CM शिवराज का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि खरगोन में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। दंगाई को छोड़ा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाईयों को कोई स्थान नहीं है। दंगाईयों को चिन्हित कर लिया गया है। केवल कार्रवाई का मतलब जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है उनको दंडित को किया ही जाएगा। लेकिन चाहे सार्वजनिक संपत्ति हो, चाहे निजी संपत्ति हो जितना नुकसान हुआ है उसकी बसूली भी उनसे की जाएगी।

Advertisment

सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्यप्रदेश में हमने लोक एंव निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण और नुकसान की बसूल अधिनियम पारित किया है। क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे है। नुकसान का आंकलन करके बसूली भी की जाएगी। कठोरतम दंड़ दिया जाएगा जो उदहारण बन जाए। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।

नरोत्तम का बड़ा बयान

खरगोन की घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि जिस घर से पत्थर आए हैं उस घर को पत्थर के ढेर में तब्दील करेगे। खरगोन और बड़वानी घटना के दोषियों के खिलाफ आज ही कार्यवाही होगी। सरकार का बुलडोजर आज ही चलेगा कल किसने देखा है। खरगोन में अभी शांति है। 77 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पर्याप्त पुलिस बल तैनात हो चुका है। हमारे एसपी घायल है उनको गोली या छर्रा लगा है। आज के बाद से उपद्रवी दहशत में रहेगे।

आपको बता दें कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस पर खरगोन और बड़वानी में जमकर पथराव किया गया था घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए थें। इतना ही नही खरगोन में मकान और वाहनों को भी जला दिया था।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें