Advertisment

सीधी बस हादसा: 51 की मौत के बाद एक्शन में सीएम, सीधी RTO और MPRDC के तीन अधिकारी सस्पेंड, शिवरानी को देंगे 5 लाख

सीधी बस हादसा: 51 की मौत के बाद एक्शन में सीएम, सीधी RTO और MPRDC के तीन अधिकारी सस्पेंड, शिवरानी को देंगे 5 लाखCM Shivraj Action in Sidhi Bus Accident Sidhi RTO and Three MPRDC officials suspended with immediate effect

author-image
Sonu Singh
सीधी बस हादसा: 51 की मौत के बाद एक्शन में सीएम, सीधी RTO और MPRDC के तीन अधिकारी सस्पेंड, शिवरानी को देंगे 5 लाख

Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आ गए हैं। सीएम ने सीधी RTO और MPRDC के तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं हादसे में कुछ लोगों की जान बचाने वाली शिवरानी सहित तीन लोगों को 5-5 लाख की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि, मंगलवार सुबह सीधी से सतना जा रही बस रामपुर नैकिन के पास सरदा गांव में 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिर गई थी। जिसके बाद दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हादसे में 51 लोगों की मौत हुई है। हादसे के दूसरे दिन 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे। यहां सीएम ने पीड़ित परिवारों और घायलों से मुलाकात की। मृतकों के परिजनों को 7-7 लाख रुपये का चेक भी दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीधी कलेक्ट्रेट भवन में कमिश्नर, आईजी और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बस दुर्घटना को लेकर बैठक भी की। इसके बाद सीएम शिवराज चौहान ने, रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम,एजीएम और मैनेजर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

Advertisment

सीएम ने कहा, बाकी चीजें कैसे ठीक होंगी इसका इंतजाम कर रहे हैं। बस में सीमा से अधिक यात्री थे इसलिए संबंधित आरटीओ को सस्पेंड किया गया। कोई गलती करेगा तो उसे सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सीधी बस हादसे में राहत- बचाव कार्य में पुलिस, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाई। शिवरानी,लवकुश लूनिया, सिविल एविएशन के कर्मचारी सत्येंद्र शर्मा ने जीवन बचाने का अद्भुत कार्य किया। तीनों को 5-5 लाख रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित करेंगे।

Advertisment

बस ड्राइवर गिरफ्तार
सीधी बस हादसे में पुलिस ने ड्राइवर बालेन्‍दु को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर का कहना है, अचानक बस में आवाज आई और वह सड़क से उतरकर नहर में चली गई। मेरे पहले एक लड़की बस से निकली और फिर मैं, ग्रामीणों ने रस्सी के जरिए हमें बाहर निकाला। घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Shivraj Singh Chouhan Sidhi News diesel petrol Madhya Pradesh Chief Minister Sidhi Sidhi Bus Hadsa bus accident in sidhi Sidhi bus accident sidhi accident CM Shivraj Action Madhya Pradesh Road Development Corporation MPRDC MPRDC Assistant General Manager MPRDC Divisional Manager MPRDC Manager MPRDC officials suspended RTO Sidhi suspended Sidhi RTO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें