CG News: छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही सीएम साय एक्शन मोड में नजर आ रहें. सीएम साय ने राजीव युवा मितान क्लबों को दी गई खर्च राशि पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कांग्रेस सरकार में शुरू हुई योजना के अंतर्गत 2 सालो में कुल 132 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी.
ये आदेश संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.
युवा कल्याण और खेल संचालक विभाग ने दिया आदेश
बता दें राजीव युवा मितान के क्लबों पर ट्रांसफर और प्रदान राशि के समस्त खर्च पर तत्काल प्रभाव की वजह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें इस आदेश के संबंध में बुधवार को युवा कल्याण और खेल संचालक विभाग ने जारी कर दिया है. युवा मितान कल्ब को लेकर किसी भी प्रकार की प्रदान राशि उपयोग करने की अनुमति नहीं मिली है.
संबंधित खबर:
CG News: बस ऑपरेटर्स की दादागिरी से करोड़ों की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की योजना हुई कबाड़
जिसके बाद राज्य के जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक इस योजना के अंतर्गत आने वाली खर्च की और विभिन्न व्यय की जानकारी दी गई है.
बता दें इस राशि कि उपयोगिता प्रमाण पत्र को ट्रांसमिट करने को कहा है.
2 सालों में जारी की गई 132 करोड़ की राशि
बता दें राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के तहत पिछले 02 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रूपए की राशि दी गई है।
इस आदेश के बाद जिला एवं अनुभाग स्तर पर समितियों तथा मितान क्लबों के खातों में उपलब्ध राशि के ट्रांसफर एवं खर्च पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में बदलाव तय, महागठबंधन में ‘ऑल इज नॉट वेल’ पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी
MP News: सीएम यादव बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले, RTO-CMO को किया सस्पेंड